06 April 2020 Current Affairs in One Linears




data:post.title





06 April 2020 Current Affairs

भूवैज्ञानिक दिवस कब मनाया जाता है - 5 अप्रैल
विकास और शांति के लिए खेल का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है - 6 अप्रैल
NCC की कौन-सी पहल, जिसने देश के नागरिक अधिकारियों को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद की पेशकश की है - 'NCC योगदान' व्यायाम
4 अप्रैल को भारतीय रेलवे ने आंध्र प्रदेश से किस शहर तक 2.4 लाख लीटर दूध के साथ "दुध दुरंतो स्पेशल" भेजा है - दिल्ली
ओडिशा में सामुदायिक पशुओं को खिलाने के लिए धन आवंटित करने के लिए पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) द्वारा दिए गए 'हीरो टू एनिमल्स अवार्ड' के विजेता कौन है - मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
समस्याओं की पहचान, प्रभावी समाधान और हितधारकों के तीन समूहों के साथ योजनाओं के निर्माण से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के लिए ‘एम्पावर्ड ग्रुप नंबर 6’ के किये गए गठन के अध्यक्ष कौन है - अमिताभ कांत (NITI आयोग के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष)
किस संस्थान के शोधकर्ताओं के एक संघ ने कोरोनो परीक्षण के लिए पॉलिमर स्वैब का एक कम लागत वाला स्वदेशी प्रोटोटाइप विकसित किया है - सेंटर फॉर मटेरियल्स फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी (C-MET), पुणे
किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ‘जीवन लाइट’ नाम से कम लागत वाला वेंटिलेटर विकसित किया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–22 मार्च 1980; मुख्यालय–नॉरफ़ॉक, वर्जीनिया
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1969; मुख्यालय–न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 29 अक्टूबर 1919; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड
राष्ट्रीय छात्र सेना (NCC) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1948; मुख्यालय– नई दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र-अधिवास (संयुक्त राष्ट्र मानव बस्ती कार्यक्रम) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1978; मुख्यालय–नैरोबी, केन्या
संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 16 अक्टूबर 1945; मुख्यालय–रोम, इटली


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !