07 April 2020 Current affairs in One Linear




data:post.title





07 April 2020 Current Affairs

अंतरराष्ट्रीय विवेक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है - 5 अप्रैल
वर्ष 2020 के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) का विषय क्या रहा - "सपोर्ट नर्सेज एंड मिडवाइव्स"
किस निजी पेमेंट बैंक ने कोविड-19 के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की पेशकश करने के लिए भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है - एयरटेल पेमेंट्स बैंक (APB)
कोरोनो विषाणु के प्रकोप के मद्देनजर रख कर, सरकार ने एक वर्ष के लिए सभी सांसदों के वेतन में कितने प्रतिशत कटौती का निर्णय लिया – 30 प्रतिशत
कोरोना विषाणु के प्रकोप के मद्देनजर रख कर, मंत्रिमंडल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) को कितने साल के लिए निलंबित करने के कदम को मंजूरी दे दी - दो साल
भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने संचार बंदी के दौरान एक दिन में 1.93 लाख मीट्रिक टन खाद्य ले जाने वाले कितने डिब्बों को स्थानांतरित करके एक कीर्तिमान बनाया - 70 डिब्बे
किस संस्थान द्वारा 'चैलेंज COVID-19 प्रतियोगिता' आयोजित की गयी है - नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF)
वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एवं सेवा कंपनी संघ (NASSCOM) के नए अध्यक्ष कौन है - यू.बी. प्रवीण राव (इन्फोसिस)
विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता कौन नियुक्त हुए है - अनुराग श्रीवास्तव
भारतीय कर्मचारी महासंघ (Indian Staffing Federation -ISF) के नए नियुक्त अध्यक्ष कौन है - लोहित भाटिया (उपाध्यक्ष: फरहान आज़मी)
मौसम से प्रभावित क्रिकेट में उपयोग किए जाने वाले डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति तैयार करने वाले व्यक्ति, जिनकी 2 अप्रैल 2020 को मृत्यु हो गई - टोनी लुईस
किस राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अपने दरवाजे पर नकदी देने के लिए डाक विभाग के साथ समझौता किया है - केरल
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने आइसोलेशन वार्डों और परीक्षण प्रयोगशालाओं में हवा के माध्यम से कोविड-19 के संचरण को रोकने के लिए एक नेगेटिव प्रेशर रूम (NPR) की रचना विकसित की है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कि स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–15 जून 1909;मुख्यालय– दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) कि स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना: 23 जून 1894;मुख्यालय–लुसाने, स्विट्जरलैंड
भारतीय खाद्य निगम (FCI) कि स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1965; मुख्यालय– नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) कि स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 07 जनवरी 1924; मुख्यालय– लुसाने, स्विट्जरलैंड
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) कि स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1934; मुख्यालय–कुआलालंपुर, मलेशिया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !