19 April 2020 Current Affairs
वर्ष 2020 के लिए विश्व कला दिवस (15 अप्रैल) का विषय क्या रहा - "सी आर्ट, डू आर्ट, बी आर्ट, स्टे होम"
वर्ष 2020 के लिए विश्व आवाज़ दिवस का विषय क्या रहा - 'फोकस ऑन यूअर वॉयस'
किस देश ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मदद देना बंद कर दिया है जो 400 से 500 दसलाख डालर तक निधि देता था - संयुक्त राज्य अमेरिका
JOIN TELEGRAM CHANNEL
कौन-सा वित्तीय संस्थान भारत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए भारत में 500 दसलाख डालर की परियोजना का वित्तपोषण करने वाला है - एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)
भारत में अद्वितीय अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) परंपराओं का भंडार है, जिनमें से कितने को UNESCO द्वारा मानवता के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में भी मान्यता दिया गया है – 13
किस संगठन ने कोरोनो विषाणु बीमारी का मुकाबला करने के उनके प्रयासों पर तकनीकी संस्थानों को ‘उत्कृष्ठ संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड (USVA) 2020’ देने का निर्णय लिया है - अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
केरल में किस स्थित मीडिया एवं प्रकाशन समूह ने भारतीय साहित्य का सम्मान करने के लिए 5 लाख रुपये के साथ नए "बुक ऑफ द ईयर" पुरस्कार की घोषणा की है - मातृभूमि
ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी के भारतीय मूल वाले अध्यक्ष, जो कोरोनो के प्रसार को धीमा करने के साथ-साथ महामारी पर दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए एक नए वैज्ञानिक पहल के हिस्से के रूप में चुने गए उच्च स्तरीय विशेषज्ञों की एक समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं – प्राध्यापक वेंकी रामकृष्णन
खेल मंत्रालय के निर्देश पर अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने किन मानद पदों को रद्द करने का निर्णय लिया है – लाइफ प्रसिडेंट, लाइफ वाइस प्रसिडेंट और लाइफ काउन्सलर
किस संस्थान ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को बढ़ावा देने और COVID-19 महामारी के युद्ध में मदद करने के लिए ‘टीम मास्क फोर्स’ बनाया है - भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मण्डल (BCCI)
किस राज्य सरकार ने राज्य में 35 लाख से अधिक अनधिकृत भवनों को नियमित करने की योजना के साथ अक्रमा-सक्रमा योजना शुरू किया है - कर्नाटक
किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संचारबंदी से प्रभावित लगभग 4.5 लाख शहरी गरीब परिवारों को आजीविका सहायता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये के निधि की घोषणा की है - ओडिशा
इस संस्थान ने एक सौलिड-स्टेट सेंसर विकसित किया है जो पानी में भारी धातु के कणों का पता लगा सकता है - सेंटर फॉर नैनो एण्ड सॉफ्ट मैटर साइंसेज (CeNS), बेंगलुरु, कर्नाटक
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की स्थापना कब किया गया,परिचालन कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1988; परिचालन– 10 फरवरी 1995; मुख्यालय–नई दिल्ली
मिस्र की राजधानी कहा है तथा इसकी मुद्रा क्या है - राजधानी–काहिरा; मुद्रा– मिस्र पाउंड
दक्षिण अफ्रीका की राजधानी कहा है तथा इसकी मुद्रा क्या है - राजधानियाँ–प्रिटोरिया (कार्यकारी), ब्लूमफ़ोन्टिन (न्यायिक), केपटाउन (विधायक); मुद्रा– दक्षिण अफ्रीकी रैंड
संगीत नाटक अकादमी (SNA) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–31 मई 1952; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मण्डल (BCCI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– वर्ष 1928; स्थान– मुंबई
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– 16 जनवरी 2016; मुख्यालय– बीजिंग, चीन