24 April 2020 Current Affairs in One Linear for All exam










24 April 2020 Current Affairs



सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिलाये एवं लड़कियां (GirlsInICT) पर अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है - 23 अप्रैल 2020
विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस कब ममय जाता है - 24 अप्रैल
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (राष्ट्रीय स्थानीय स्वशासन दिवस) किस तिथि को है - 24 अप्रैल
JOIN TELEGRAM CHANNEL
कौन-सा देश अगले कुछ महीनों में जहाज-रोधी M-22 टीसिरकोन या ज़ीरकोन माच 9 हाइपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र का 10 बार परीक्षण करने वाला है – रूस
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त कितनी राशि के साथ, SIDBI ने कोविड-19 के प्रकोप से प्रभावित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए एक लिक्विडिटी सहायता योजना शुरू की है - 15,000 करोड़ रुपये
किस देश ने 23 अप्रैल 2020 को महामारी पर विचार-विमर्श करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) परिषद का आयोजन किया है - पाकिस्तान
कौन-सा देश दुनिया की पहली डिजिटल मुद्रा (डिजिटल युआन) प्रस्तुत करने वाला है - चीन
COVID-19 के कारण सब कुछ बंद होने के कारण प्रभाव से गरीबों की रक्षा करने के लिए सरकार ने किस योजना के तहत 33 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण निधि (PMGKP)
सीमा सड़क संगठन ने किस नदी पर एक नया स्थायी पुल का निर्माण किया है जो पंजाब में कासोवाल क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है - रावी नदी
COVID-19 रोगियों को पहचानने के लिए मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नॉस्टिक्स लेबोरेटरी (MVRDL) तैयार करने वाली संस्थान है - DRDO का रिसर्च सेंटर इमारत (RCI), हैदराबाद
ब्लूमबर्ग के प्रतिवेदन के अनुसार, फेसबुक इंक के मार्क जुकरबर्ग द्वारा कंपनी में 5.7 अरब डालर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश के बाद एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है - मुकेश अंबानी (3.2 अरब डालर)
पीपल फॉर दी एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) की स्थापना कब हुआ ,इसके संस्थापक कौन है तथा स्थान कहा है - स्थापना–22 मार्च 1980; संस्थापक–इनग्रिड न्यूकिर्क और एलेक्स पैचेको; स्थान–नॉरफ़ॉक, वर्जीनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका
पंचायती राज प्रणाली को किस वर्ष एक संविधान संशोधन द्वारा पेश किया गया था - वर्ष 1992
2 अक्टूबर 1959 को, पंचायत राज प्रणाली को पहली बार राजस्थान राज्य द्वारा किस जिले में अपनाया गया था - नागौर जिला
रूस की राजधानी तथा मुद्रा क्या है - राजधानी– मास्को; मुद्रा–रूसी रूबल
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 02 अप्रैल 1990; मुख्यालय–लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघटन (SAARC) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–08 दिसंबर 1985; मुख्यालय–काठमांडू, नेपाल
SAARC संगठन में कौन-2 देश शामिल है - अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका
सीमा सड़क संगठन (BRO) की स्थापना कब हुआ,इसके संस्थापक कौन है तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–07 मई 1960; मुख्यालय–नई दिल्ली; संस्थापक–जवाहरलाल नेहरू

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !