25 April 2020 Current Affairs
शांति के लिए बहुपक्षवाद और कूटनीति का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब है - 24 अप्रैल को
वर्ष 2020 के लिए विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) का विषय क्या था - "ज़ीरो मलेरिया स्टार्ट विथ मी"
कोरोनो संक्रमण को रोकने के लिए किस बल द्वारा ई-कार्यालय एप शुरू किया गया है - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
JOIN TELEGRAM CHANNEL
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों को केवल किसी विशिष्ट अंतिम-उपयोग प्रतिबंध के बिना व्यक्तिगत ऋण के संबंध वाले किस तरह के खाते वाले व्यक्तियों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की अनुमति दी हैं - ओवरड्राफ्ट खाता
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अनुसार, उत्तरी भारत में वायु प्रदूषण में काफी कमी आयी है और ये कमी संचारबंदी के काल में पिछले कितने वर्षों में पहली बार देखी गई है - 20 साल
ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स ने भारत सहित किन देशों के लिए एक नया Covid-19 आपातकालीन अपील कोष की घोषणा किया है - पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका
पहला अरब देश कौन है जो मारिजुआना खेती को वैध करता है - लेबनान
सिंगापुर सरकार द्वारा उत्कृष्ट साहित्यिक कार्यों के लिए दिए गए एडविन थम्बू पुरस्कार 2020 के विजेता कौन है - लोह सु जीन (रैफल्स इंस्टीट्यूशन की विद्यार्थी)
विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर, मानव संसाधन विकास मंत्री ने सोशल मीडिया पर किस अभियान शुरू किया है – “माइ बुक माइ फ्रेंड”
किस केंद्रशासित प्रदेश में झेलम तवी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के लिए AIMA (अखिल भारतीय प्रबंधन संघ) के सहयोग से विश्व बैंक द्वारा "कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट ड्यूरिंग इमरजेंसी सिचूऐशन्स" पर कौन-सा आभासी कार्यशाला आयोजित की गई है – जम्मू और कश्मीर
स्थिति के मूल्यांकन को जगह पर ही करने और इसके निवारण के लिए राज्य प्राधिकरणों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के उद्देश से केंद्र सरकार ने किन राज्यों के लिए पांच अंतर-मंत्रालय केंद्रीय गटों (IMCTs) का गठन किया है - गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र
पहला राज्य जिसके पास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई के लिए अपने सभी न्यायालयों में अपेक्षित बुनियादी ढांचा तैयार की है - उत्तर प्रदेश
कौन सा पोर्टल और मोबाइल ऐप जिसे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर शुरू किया गया – ई-ग्रामस्वराज
कौन सी योजना जो ड्रोन और नवीनतम सर्वेक्षण विधियों का उपयोग कर ग्रामीण आबाद भूमि का नक्शा बनाने के लिए 6 राज्यों में प्रात्यक्षीक रूप में शुरू की गई - स्वामीत्व योजना
किस राज्य के प्राधिकरण ने ‘सर्व-द-सीनियर्स’ पहल के साथ एक हेल्पलाइन शुरू की है, जिसका उद्देश्य महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की मदद करना है - जम्मू और कश्मीर
चीन का पहला मंगल अन्वेषण मिशन क्या है - तियानवेन-1
भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (IIFPT) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1967; स्थान–तिरुवरूर, तमिलनाडु
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–1 अप्रैल 1935; मुख्यालय–मुंबई, महाराष्ट्र
विश्व बैंक की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1944; मुख्यालय–वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका
Source: Online Tyari