30 April Daily Current affairs and Banking Awareness

30 April 2020 Current Affairs One Linearअंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस किस तिथि को है - 30 अप्रैल
आयुष्मान भारत दिवस किस तिथि को है - 30 अप्रैल
बैंकिंग, पूंजी बाजार और बीमा क्षेत्र विनियमित करने वाले संस्थान है - भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मण्डल (SEBI), और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI)
JOIN TELEGRAM CHANNEL कौन-सा अंतरराष्ट्रीय संस्थान COVID-19 महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए BRICS संगठन में शामिल देशों को मदद करने के लिए 15 अरब डालर तक का आवंटित करेगा - न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)
एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सचिवालय के प्रतिवेदन में कहा गया है कि COVID-19 के प्रभाव के कारण APEC क्षेत्र को वर्ष 2020 में कितने प्रतिशत की आर्थिक गिरावट की उम्मीद है - 2.7 प्रतिशत
वर्ष 2020 में APEC क्षेत्र में बेरोजगारी की दर में कितने प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है - 5.4 प्रतिशत
सरकार ने कहां अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण की स्थापना की है – गांधीनगर, गुजरात (स्थापना: 27 अप्रैल 2020)
विशेषज्ञ समूह जो बेंगलुरु और कोलकाता के चयनित घनी आबादी वाले शहरी आवासीय क्षेत्रों में COVID-19 के निशान ढूँढने के लिए नाले का परीक्षण करने के लिए शिष्टाचार विकसित कर रहा है – कोविड एक्शन कोलैब (CAC)
आंध्र बैंक के पूर्व प्रमुख जिन्हे सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है - सुरेश एन पटेल
सार्वजनिक उद्यम चयन मण्डल (PESB) के नए अध्यक्ष कौन है - राजीव कुमार
29 अप्रैल 2020 को मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में किस अभिनेता का निधन हुआ - इरफान खान
अमरीका क्रिकेट संघ के प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किए गए कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज है - जे अरुण कुमार
किस राज्य सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 से महाविद्यालय के छात्रों के लिए ‘जगनन्ना विद्या दिवेन’ योजना शुरू की है - आंध्र प्रदेश
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत सरकार को किस राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वसनीय बिजली प्रदान करने के लिए लगभग 2,616 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी है - महाराष्ट्र
जल शक्ति अभियान की शुरुवात कब हुआ था - 1 जुलाई 2019
कनाडा की राजधानी क्या है तथा इसकी मुद्रा क्या है - राजधानी–ओटावा; मुद्रा–कैनेडियन डालर
इंडोनेशिया की राजधानी क्या है तथा इसकी मुद्रा क्या है - राजधानी–जकार्ता; मुद्रा–इंडोनेशियाई रुपिया
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–15 जुलाई 2014; मुख्यालय–शंघाई, चीन
एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1989; मुख्यालय–सिंगापुर
एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– 19 दिसंबर 1966; मुख्यालय–मंडालुयुंग, फिलीपींस
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !