18 April 2020 Current Affairs in One Linears










18 April 2020 Current Affairs



स्मारकों और स्थलों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (विश्व विरासत दिवस कब मनाया जाता है - 18 अप्रैल)
विश्व विरासत दिवस का विषय क्या है – “शेयर्ड कल्चर्स, शेयर्ड हेरिटेज, शेयर्ड रीस्पान्सिबिलिटी”
भारतीय रिज़र्व बैंक ने रिवर्स रेपो दर को 25 आधार अंकों से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है - 3.75 प्रतिशत
JOIN TELEGRAM CHANNEL
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा घोषित अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का लिक्विडीटी कवरेज रैशीओ (LCR) कितना रहा है - 80 प्रतिशत (मौजूदा 100 प्रतिशत से घटाकर)
भारतीय रिज़र्व बैंक कितनी प्रारंभिक कुल राशि के लिए द्वितीय लक्षित दीर्घकालिक रेपो ऑपरेशन (TLTRO) आयोजित करने वाला है - 50,000 करोड़ रुपये
1-10 अक्टूबर 2020 को कहां ICOMOS 20 वीं महासभा और वैज्ञानिक संगोष्ठी (GA2020) आयोजित किया जाएगा - सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेटिक कांग्रेसी कौन है जिन्हें अमेरिका में व्हाइट हाउस कोरोनावायरस सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है - रो खन्ना
किस वैश्विक नीति एजेंडा पर आधारित IMF की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा एवं वित्तीय समिति की बैठक में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया है - "इक्सेप्शनल टाइम्स - इक्सेप्शनल एक्शन"
संचारबंदी के दरमियान खाद्यान्न और नाशवान सब्जी के परिवहन की सुविधा के लिए कौन-सा मोबाइल ऐप है - "किसान रथ" ऐप
"शटलिंग टू द टॉप: द स्टोरी ऑफ़ पी वी सिंधु" पुस्तक का लेखक कौन है – वी. कृष्णस्वामी
IIT कानपुर और लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा विकसित N95 फेस मास्क का विकल्प क्या है - पॉजिटिव प्रेशर रेस्पिरेटर सिस्टम (PPRS)
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने सूड़ोकपैसिटर या सुपरकपैसिटर के लिए एक स्थिर सामग्री विकसित की है जो बैटरी के विकल्प को विकसित करने के लिए उद्योग में आएगा - नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (INST), मोहाली
भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 16 अप्रैल 1853; मुख्यालय– नई दिल्ली
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1975; मुख्यालय– कोलकाता
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–04 नवंबर 1975; मुख्यालय– नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय स्मारक और स्थल परिषद (ICOMOS) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1965; मुख्यालय–पेरिस, फ्रांस

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !