17 April 2020 Current Affairs in One Linears









17 April 2020 Current Affairs



विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है - 17 अप्रैल
7,29,050.55 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है - रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (इसके बाद TCS, HUL)
किस संस्था ने जनवरी-मार्च 2020 की अवधि के लिए विनिर्माण क्षेत्र के त्रैमासिक ‘ऑर्डर बुक्स, इनवेंटरीज एण्ड कपैसिटी यूटीलाएझेशन सर्वे’ (OBICUS) के 49 वें दौर का शुभारंभ किया है - भारतीय रिजर्व बैंक
JOIN TELEGRAM CHANNEL
‘गार्टनर 2019 डिजिटल वर्कप्लेस सर्वे’ के अनुसार, दुनिया का सबसे डिजिटल रूप से निपुण देश है - भारत (इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन और अमरीका)
इफको किसान संचार लिमिटेड स्टार ग्लोबल रिसोर्सेज, कौन-सी कंपनी और भारतीय किसान उर्वरक सहकारी मर्यादित (इफको) के बीच का एक संयुक्त उद्यम है - भारती एयरटेल
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने Covid-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए 15 अप्रैल 2020 को WHO के किस पहल सक्रिय करने के लिए शुरूवात की है - नैशनल पोलियो सर्वैलन्स नेटवर्क
सरकार द्वारा विशेषज्ञों की एक नियुक्त समिति ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वैलुअर्स संस्थान की स्थापना के माध्यम से वैल्यूअर के लिए एक संस्थागत ढांचे का प्रस्ताव दिया है और समिति के अध्यक्ष कौन है - एम. एस. साहू (IBBI के अध्यक्ष)
सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से कोविड-19 विशिष्ट भू-स्थानिक सूचना एकत्र करने के लिए ‘सहयोग’ मोबाइल एप्लिकेशन तैयार करने वाला संस्थान है - भारतीय सर्वेक्षण विभाग (SoI)
‘पूसा डीकंटैमिनेशन एंड सैनिटाइजिंग टनल’ विकसित करने वाला संस्थान है - ICAR-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र सरकार द्वारा रखा गया खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य कितना रहा है - 298 दसलाख टन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (NIRDPR) का कम्युनिकेशन रिसोर्स यूनिट (CRU) और कौन-सा अंतरराष्ट्रीय संगठन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और COVID-19 महामारी को सम्‍मिलित करने के लिए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं – संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF)
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले व्यक्ति है – पी. के. पुरवार (BSNL के अध्यक्ष)
कौन से शतरंज खिलाड़ी जिन्होंने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के लिए दूत के रूप में WWF (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के साथ जुड़े है - विश्वनाथन आनंद
किस संस्थान के सहयोग से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने 20 अप्रैल से एक ऑनलाइन प्रशिक्षक शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने वाला है - भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)
2022 में 9 अक्टूबर से हांग्जो (चीन) में आयोजित होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों के लिए शुभंकर है - 'फीफी' (Feifei)
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अध्यक्ष जिन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया है – तमास अजान
भारतीय सर्वेक्षण विभाग (SOI) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1767; मुख्यालय–देहरादून
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी मर्यादित (इफको) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 03 नवंबर 1967, मुख्यालय- नई दिल्ली
MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 01 अप्रैल 1986; मुख्यालय–नई दिल्ली
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–15 सितंबर 2000; मुख्यालय– नई दिल्ली
WWF (वर्ल्ड वाइड फंड) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 29 अप्रैल 1961; मुख्यालय–ग्लैंड, स्विट्जरलैंड
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 23 जून 1937; मुख्यालय– दिल्ली
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1984; मुख्यालय– नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना-वर्ष 1905; मुख्यालय– बुडापेस्ट, हंगेरी
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 01 सितंबर 1961; मुख्यालय– नई दिल्ली
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1945; मुख्यालय– नई दिल्ली
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की स्थापना कब हुआ है - 31 जनवरी 1992
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 28 जून 2008; मुख्यालय–नई दिल्ली

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !