23 April 2020 Current Affairs
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) का विषय क्या रहा - 'क्लाइमिट एक्शन'
संयुक्त राष्ट्र अंग्रेजी भाषा दिवस कब है - 23 अप्रैल
वर्ष 2020 के लिए विश्व पुस्तक दिवस (विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस या अंतरराष्ट्रीय पुस्तक दिवस) (23 अप्रैल) का विषय क्या रहा - "शेयर ए मिलियन स्टोरीज"
2020 विश्व पुस्तक राजधानी कहा है - कुआलालंपुर, मलेशिया
JOIN TELEGRAM CHANNEL
वर्ष 2020 के लिए विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस का नारा क्या है - "KL बाका - केयरिंग थ्रु रीडिंग"
21 अप्रैल को किस देश की अध्यक्षता में G-20 के कृषि मंत्रियों की आभासी बैठक (through Video Conferencing) का आयोजन किया गया – सऊदी अरब
22 अप्रैल को ईरान द्वारा प्रक्षेपित किया सैन्य उपग्रह है - नूर उपग्रह
भारत की कौन-सी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी जो इजरायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक शुरू करेगी - टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS BaNCS ग्लोबल बैंकिंग प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'भारत COVID-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी सहायता' के लिए कितने निधि की महत्वपूर्ण निवेश को मंजूरी दी है - 15,000 करोड़ रुपये
E-Learning सामग्री को विकसित करने और योगदान देने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री द्वारा शुरू किया राष्ट्रीय कार्यक्रम क्या है - विद्यादान 2.0
किस विश्वविद्यालय ने 5 करोड़ रुपये की ‘कोविड-19 वारियर्स स्कालरशिप’ की घोषणा की है - चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अध्यादेश के माध्यम से किस अधिनियम में संशोधन किया है जिससे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई भी हिंसा करने वाले को सात साल तक का कारावास हो सकता है - ‘महामारी रोग अधिनियम, 1987’
किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कोविड-19 और सतत विकास लक्ष्यों, शांति और कानून के शासन पर किसका प्रभाव किस विषय पर भारत में छात्रों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवादों की एक शिक्षा श्रृंखला शुरू की है – दावा एवं अपराध का संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC)
इंटरनेशनल मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IMMA) के नए अध्यक्ष कौन है - राकेश शर्मा (बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक)
साविल्स इंडिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिन्हे रॉयल इंस्टीट्यूशन ऑफ़ चार्टर्ड सर्वेयर (RICS) के प्रबंधक मण्डल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है - अनुराग माथुर
भारतीय विश्व चैंपियन जो विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) के 'आइ एम बैडमिंटन' जागरूकता अभियान के लिए नियुक्त दूतों में से एक हैं – पी. वी. सिंधु
16 लाख से अधिक बच्चों को संचार बंदी के दौरान सार्थक तरीके से रखने के लिए, ओडिशा सरकार ने UNICEF के साथ मिलकर अनेक कल्पक गतिविधियों की कौन-सी दैनिक सूची जारी की है - 'घरे घरे अरुणिमा'
मध्य प्रदेश के नए स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री कौन है - नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के नए कृषि मंत्री कौन है - कमल पटेल
मध्य प्रदेश के नए जल संसाधन मंत्री कौन है - तुलसी सिलवट
मध्यप्रदेश के नए खाद्य प्रसंस्करण / सहकारिता मंत्री कौन है - गोविंद सिंह राजपूत
मध्य प्रदेश के नए आदिवासी कल्याण मंत्री कौन है - मीना सिंह
राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (NBRI) ने ‘क्लीन हैंड जेल’ के ब्रांड नाम के तहत अल्कोहल-आधारित हर्बल सैनिटाइज़र विकसित किया है जिसमें किस वनस्पति के तेल का उपयोग किया गया है - तुलसी
किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने कम लागत वाले कोविड-19 परीक्षण पद्धति विकसित की हैं, जिसे रोगजनक का पता लगाने के लिए किसी भी महंगी यंत्रों की आवश्यकता नहीं होगी और जिसका नाम प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की कहानियों में मौजूद ‘फेलूदा’ नामक जासूसी चरित्र पररखा है - CSIR का जीनोमिक्स एवं एकीकृत जीवविज्ञान संस्थान
NBCC (इंडिया) लिमिटेड (राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम) की स्थापना कब किया गया – वर्ष 1960
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) की स्थापना कब हुआ - 1 जून 2016
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 2000; मुख्यालय– हैदराबाद, तेलंगाना
संयुक्त राष्ट्र अंग्रेजी भाषा दिवस किस व्यक्ति के जन्मदिन और मृत्युदिन की तारीख पर मनाया जाता है - विलियम शेक्सपियर
दावा एवं अपराध का संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1997; मुख्यालय– वियना, ऑस्ट्रिया
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1934; मुख्यालय–कुआलालंपुर, मलेशिया
जी-20 (ग्रुप ऑफ ट्वेंटी) की स्थापना कब हुआ तथा इसका इस संगठन में सदस्यों की संख्या कितनी है - स्थापना– 26 सितंबर 1999; सदस्य संख्या–20