15 April 2020 Current affairs in One Linears










15 April 2020 Current Affairs



पहला विश्व चगास रोग दिवस कब मनाया गया - 14 अप्रैल 2020
भारतीय सेना ने किस अभियान के दौरान भारतीय सेना के साहस का सम्मान करने के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल 2020 को 36 वां सियाचिन दिवस मनाया - ‘ऑपरेशन मेघदूत'
कौन सा देश 155 दसलाख अमरीकी डालर मूल्य के ‘हार्पून ब्लॉक II’ प्रक्षेपास्त्र और टोरपीडो को भारत को बेचेगा – अमेरीका
JOIN TELEGRAM CHANNEL
अमेरिका द्वारा दूसरे देशों के नागरिकों को अमेरिका में रहने के लिए दिया जाने वाला वीजा है – H-1B
अमेरिका ने भारत के नागरिकों के लिए H-1B वीजा की अवधि कितने दिन के लिए बढ़ा (Extended) दिया है - 1 महीने के लिए
भारत का पहला रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम किस संस्थान द्वारा विकसित किया गया है - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश
प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को हल करने के उद्देश से श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बीस नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं वो किस कार्यालय के अधीन कार्य करते हैं - मुख्य श्रम आयुक्त (CLC)
भारत की संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने शुरू की हुई वेबिनार श्रृंखला है - "देखो अपना देश"
देश भर के बच्चों के लिए किस संगठन के साथ साझेदारी में फिट इंडिया द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया एक्टिव डे’ कार्यक्रम के तहत ‘लाइव फिटनेस’ सत्र आयोजित किया जाएगा - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE)
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर कौन है जिन्हें दुनिया भर के नीतिगत मुद्दों और विकास पर विचार प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के 12 सदस्यीय बाह्य सलाहकार समूह में शामिल किये गये है - रघुराम जी. राजन
किसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक में विशेष कर्तव्य पर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है – जे. पाकिरिसामी (आंध्र बैंक के MD) और मृत्युंजय महापात्रा (सिंडिकेट बैंक के CEO)
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के नवनियुक्त चौथे कार्यकारी निदेशक कौन है - बिरुपाक्ष मिश्रा
तीन महीने के लिए नियुक्त महानिदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) कौन है - अनुराधा प्रसाद
कर्नाटक बैंक के पुन: नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कौन है – एम. एस. महाबलेश्वर
उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव पद का कार्यभार संभालने के बाद BCCI उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले व्यक्ति कौन है - माहीम वर्मा
किस रक्षा इकाई ने दूरदराज के इलाकों जैसे द्वीपों और जहाजों से सुरक्षित रूप से कोविड-19 रोगियों को निकालने के लिए स्वदेशी रूप से निर्मित एक स्मार्ट एयर इवैक्यूशन पॉड (AEP) विकसित किया है - भारतीय नौसेना का नौसेना विमान यार्ड
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, भारत में पहली बार भारतीय चमगादड़ों की किन दो प्रजातियों में रोगजनक कोरोना विषाणु पाए गए हैं – इंडियन फ्लाइंग फॉक्स और रूसोटस
भारत में पाए जाने वाले चमगादड़ों में किस प्रकार का कोरोना वायरस पाया गया है - वैट कोरोना वायरस
सियाचिन हिम प्रदेश पर नियंत्रण पाने के लिए चलाया गया ऑपरेशन मेघदूत कब चलाया गया था - 13 अप्रैल 1984
समुद्र तल से 6000 मीटर ऊपर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है - सियाचिन (भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में काराकोरम पर्वत में स्थित)
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1984; मुख्यालय– नई दिल्ली
प्रथम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS दिल्ली) की स्थापना कब हुआ था – वर्ष 1956
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1948; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मण्डल (BCCI) का स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1928; मुख्यालय– मुंबई
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 24 फरवरी 1952; मुख्यालय– नई दिल्ली
मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) संगठन की स्थापना कब किया गया - अप्रैल, 1945

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !