16 April 2020 Current Affairs in One Linears









16 April 2020 Current Affairs



विश्व आवाज़ दिवस किस तिथि को है - 16 अप्रैल
मार्च 2020 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित भारत की मुद्रास्फीति कितना है - 1 प्रतिशत
मार्च 2020 में भारत की खाद्य मुद्रास्फीति कितना रहा - 4.91 प्रतिशत
JOIN TELEGRAM CHANNEL
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के ‘वर्ल्ड ईकानमी’ प्रतिवेदन के अनुसार, 2020 में भारत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर कितना रहा - 1.9 प्रतिशत
IMF के ‘वर्ल्ड ईकानमी’ प्रतिवेदन के अनुसार, 2021 में भारत का विकास दर का प्रतिशत कितना रहा - 7.4 प्रतिशत
विश्व बैंक की "साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस रिपोर्ट" के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था का वृद्धि दर कितना रहा - 2.8 प्रतिशत
IMF के ‘वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक’ के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में वैश्विक अर्थव्यवस्था का वृद्धि दर कितना रहा – 3 प्रतिशत
14 अप्रैल 2020 को आयोजित किए गए कोविड-19 संकट पर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) आभासी शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष कौन है - वियतनामी प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक
किस मंत्रालय ने अपने प्रतिष्ठित भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम के तहत 17 अप्रैल से SAARC देशों के स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए कोरोनो महामारी के प्रबंधन पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा किया है - विदेश मंत्रालय
"द स्पार्टन कोर्ट" उपन्यास के लिए इंटरनेशनल प्राइज़ फॉर अरेबिक फिक्शन (IPAF) पुरस्कार के विजेता कौन है - अब्देलौहाब आइसाऊई (अल्जीरियाई लेखक)
केनरा बैंक के विशेष कर्तव्य अधिकारी कौन है - मृत्युंजय महापात्रा
इंडियन प्राइवेट इक्विटी एण्ड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन (IVCA) के नए नियुक्त अध्यक्ष कौन है - रेणुका रामनाथ
छठे एशियाई बीच खेलों का आयोजन 28 नवंबर से 6 दिसंबर 2020 तक किस जगह किया जाने वाला है - सान्या, चीन
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) समूह में शामिल सदस्य देश है - अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–08 दिसंबर 1985; मुख्यालय–काठमांडू, नेपाल
राजाजी टाइगर रिजर्व कहा स्थित है - हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रेणी की तलहटी में
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– वर्ष 1875; मुख्यालय– नई दिल्ली
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्य केंद्र(Headqarter) कहा है - स्थापना–वर्ष 2006; मुख्यालय– नई दिल्ली

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !