02 May 2020 Current Affairs One Linear

02 May 2020 Current Affairs One Linearगुजरात राज्य दिवस किस तिथि को है - 1 मई

विश्व टूना दिवस किस तिथि को है - 2 मई

ओपन बजट सर्वे 2019 के अनुसार आय-व्ययक पारदर्शिता और जवाबदेही के मामले में भारत का स्थान कौन-सा है – 53 वां

JOIN TELEGRAM CHANNEL ओपन बजट सर्वे 2019 के अनुसार आय-व्ययक पारदर्शिता और जवाबदेही के मामले में पहला स्थान किस देश का है - न्यूजीलैंड

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और दिल्ली पुलिस की नई पहल क्या है – आयुरक्षा - "कोरोना से जंग- दिल्ली पुलिस के संग"

खुदरा व्यापारियों के लिए नया राष्ट्रीय ई-कॉमर्स बाज़ार क्या है – भारत ई-मार्केट

CSIR-CRRI नई दिल्ली द्वारा विकसित, श्रृंखला और माल परिवहन प्रबंधन प्रणाली के लिए किसानों को जोड़ने वाला ऐप है - किसान सभा ऐप

आर्थिक मामलों का मंत्रालय के नए सचिव कौन है - तरुण बजाज

जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च के प्राध्यापक किसे चुना गया जिन्हे अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी के अंतरराष्ट्रीय मानद सदस्य के रूप में चुना गया है - शोभना नरसिंहन

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नए सचिव कौन है - अजय तिर्की

फ़ुटबॉल खिलाड़ी, जिनकी मृत्यु 30 अप्रैल 2020 को कोलकाता में हुई और जो वर्ष 1962 में जकार्ता एशियाड का स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय फ़ुटबॉल संघ के कप्तान थे - चूनी गोस्वामी

किस राज्य के काले चावल, जिसे चक-हाओ कहा जाता है, और गोरखपुर के टेराकोटा कलाकृतियों के लिए भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्राप्त हुआ है - मणिपुर

आंध्र प्रदेश सरकार ने किस नदी पर बने पोलावरम बहुउद्देश्यीय जलाशय परियोजना के लिए 1,962 करोड़ रुपये जारी किए हैं - गोदावरी नदी

भारत निर्वाचन आयोग ने 21 मई 2020 को किस राज्य में विधान सभा के सदस्यों द्वारा विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया है - महाराष्ट्र

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– 25 जनवरी 1950; मुख्यालय– नई दिल्ली

महाराष्ट्र की स्थापना कब हुआ था - स्थापना–01 मई 1960

गुजरात की स्थापना कब हुआ था - स्थापना– 01 मई 1960

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), दिल्ली की स्थापना कब किया गया था - 10 अक्टूबर 2015

Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !