Current Affairs of today - 12 May 2020

Current affairs of today - 12 May 2020

Current Affairs of today 12 May 2020
Current Affairs of today - BCCI

वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय उपचारिका दिवस (12 मई) का विषय क्या है
- "नर्सेस: ए वॉयस टू लीड – नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ"
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) में कोल बेड मीथेन (CBM) के विकास और निष्कर्षण के लिए प्रधान कार्यान्वयन संस्थान (PIA) है - सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI)
9 मई 2020 को, एनटीपीसी लिमिटेड (NTPCL) ने अपने तीन थर्मल पावर केंद्रों में 100 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (PLF) हासिल किया है जो किन शहरों में स्थित हैं - विंध्याचल (मध्य प्रदेश), तलचर कनिहा (ओडिशा) और सिपत (छत्तीसगढ़)
JOIN TELEGRAM CHANNEL भारतीय रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, किस राज्य ने 4 का शिशु मृत्यु दर (IMR) प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है - नागालैंड
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) तिरुचिरापल्ली में इस राष्ट्रीय अभियान के तहत एक अत्याधुनिक महासंगणक की स्थापना की जाएगी – नैशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन
कौन-सा भारतीय संस्थान जिसे फाइनैन्शल टाइम्स इग्ज़ेक्यटिव एज्युकेशन 2020 की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष 50 विद्यालयों में स्थान दिया गया है - भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (45 वें स्थान पर)
नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में नए सचिव कौन है - इंदु शेखर चतुर्वेदी
संस्कृति मंत्रालय में नए सचिव कौन है - आनंद कुमार
किस संस्थान द्वारा Covid-19 के प्रतिरक्षी का पता लगाने के लिए पहला स्वदेशी ‘एंटी-SARS-CoV-2 ह्युमन IgG एलिसा’ टेस्ट किट विकसित की गयी - राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे
अंतरराष्ट्रीय उपचारिका दिवस किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है - फ्लोरेंस नाइटिंगेल
Current Affairs of today 12 May 2020
Current Affairs - NTPCL

Current affairs of today – स्थापना तथा मुख्यालय से सम्बंधित

अंतरराष्ट्रीय उपचारिका परिषद (ICN) की स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–वर्ष 1899; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड
राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास तथा शैक्षणिक संस्थानों को 70 से अधिक अत्याधुनिक संगणकीय सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से भारत के नैशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) की घोषणा कब की थी – वर्ष 2015
पोखरण परमाणु परीक्षण कब किया गया था - 11 मई 1998
राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की स्थापना कब किया गया तथा इसका स्थान कहा है - स्थापना–वर्ष 1952; स्थान– पुणे
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना कब किया गया ठस्बिस्क मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1975; मुख्यालय– कोलकाता
NTPC लिमिटेड की स्थापना कब किया गया ठस्बिस्क मुख्यालय कहा है - स्थापना– 07 नवंबर 1975; मुख्यालय–नई दिल्ली

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !