Current affairs of today - 12 May 2020
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय उपचारिका दिवस (12 मई) का विषय क्या है - "नर्सेस: ए वॉयस टू लीड – नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ"भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) में कोल बेड मीथेन (CBM) के विकास और निष्कर्षण के लिए प्रधान कार्यान्वयन संस्थान (PIA) है - सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI)
9 मई 2020 को, एनटीपीसी लिमिटेड (NTPCL) ने अपने तीन थर्मल पावर केंद्रों में 100 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (PLF) हासिल किया है जो किन शहरों में स्थित हैं - विंध्याचल (मध्य प्रदेश), तलचर कनिहा (ओडिशा) और सिपत (छत्तीसगढ़)
JOIN TELEGRAM CHANNEL भारतीय रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, किस राज्य ने 4 का शिशु मृत्यु दर (IMR) प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है - नागालैंड
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) तिरुचिरापल्ली में इस राष्ट्रीय अभियान के तहत एक अत्याधुनिक महासंगणक की स्थापना की जाएगी – नैशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन
कौन-सा भारतीय संस्थान जिसे फाइनैन्शल टाइम्स इग्ज़ेक्यटिव एज्युकेशन 2020 की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष 50 विद्यालयों में स्थान दिया गया है - भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (45 वें स्थान पर)
नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में नए सचिव कौन है - इंदु शेखर चतुर्वेदी
संस्कृति मंत्रालय में नए सचिव कौन है - आनंद कुमार
किस संस्थान द्वारा Covid-19 के प्रतिरक्षी का पता लगाने के लिए पहला स्वदेशी ‘एंटी-SARS-CoV-2 ह्युमन IgG एलिसा’ टेस्ट किट विकसित की गयी - राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे
अंतरराष्ट्रीय उपचारिका दिवस किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है - फ्लोरेंस नाइटिंगेल
Current Affairs - NTPCL |
Current affairs of today – स्थापना तथा मुख्यालय से सम्बंधित
अंतरराष्ट्रीय उपचारिका परिषद (ICN) की स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–वर्ष 1899; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंडराष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास तथा शैक्षणिक संस्थानों को 70 से अधिक अत्याधुनिक संगणकीय सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से भारत के नैशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) की घोषणा कब की थी – वर्ष 2015
पोखरण परमाणु परीक्षण कब किया गया था - 11 मई 1998
राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की स्थापना कब किया गया तथा इसका स्थान कहा है - स्थापना–वर्ष 1952; स्थान– पुणे
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना कब किया गया ठस्बिस्क मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1975; मुख्यालय– कोलकाता
NTPC लिमिटेड की स्थापना कब किया गया ठस्बिस्क मुख्यालय कहा है - स्थापना– 07 नवंबर 1975; मुख्यालय–नई दिल्ली