Current affairs of today - 13 May 2020
किस कंपनी ने भारतीय लघु और मध्यम व्यवसायों की मदद के लिए Back2Business सोल्यूशन बॉक्सेस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की है –माइक्रोसॉफ्ट12 मई 2020 को किस देश ने अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) संचार प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए झिंगयून-2 01 और 02 नाम के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया - चीन
2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स का भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय विमानपत्तन के लिए 2020 स्काइट्रैक्स पुरस्कार का विजेता कौन है - केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, बेंगलुरु
JOIN TELEGRAM CHANNEL सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई प्रौद्योगिकी संचालित प्रबंधन सूचना प्रणाली क्या है – Champion (Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National Strength)
9 मई 2020 को अटल पेंशन योजना (APY) के तहत हुए नामांकन की कुल संख्या कितनी है - 2,23,54,028
केंद्रीय कीटनाशक मण्डल एवं पंजीकरण समिति (CIBRC) के तहत काम करने वाली पंजीकरण समिति ने फसलों पर क्षयरोग पर इस्तेमाल की जाने वाली किन दवाओं के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है - स्ट्रेप्टोमाइसिन और टेट्रासाइक्लिन
पोस्ट डिवोलुशन रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (PDRDG) की दूसरी मासिक किस्त प्रदान करने के तहत वित्त मंत्रालय ने 11 मई 2020 को कितने राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये का निधि आवंटित किया - 14 राज्य
"एक बून्द लहू की" किस उर्दू उपन्यास के लेखक है - जोगिन्दर पॉल
किस व्यक्ति को , जिसे राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी संस्थान के अनुशासन पैनल में पुनः शामिल किया गया है - अखिल कुमार (मुष्टियोद्धा)
पहले भारतीय जिन्होंने एशिया/ओशिनिया क्षेत्र के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 जीता है - सानिया मिर्ज़ा(टेनिस खिलाड़ी)
यूरोप/अफ्रीका क्षेत्र के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 के विजेता कौन है - एनेट कोंटेविट (एस्टोनिया)
अमेरिका क्षेत्र के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 के विजेता कौन है - फर्नांडा कॉन्ट्रेरास गोमेज़ (मैक्सिको)
भारत में पहला राज्य कौन है जिसने ‘FIR आपके द्वार’ योजना शुरू की है - मध्य प्रदेश
किस भारतीय संस्थान ने एक ‘स्वस्थवायु’ नाम से BiPAP वेंटिलेटर विकसित किया है - CSIR-नैशनल एरोस्पैस लैब्रटोरीज (NAL), बैंगलोर
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कब हुआ है - स्थापना–01 मार्च 1913; मुख्यालय–लंदन, ब्रिटेन
अटल पेंशन योजना (APY) का आरंभ कब किया गया था - 9 मई 2015
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कब हुआ है - स्थापना–वर्ष 1984; मुख्यालय–दिल्ली
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कब हुआ है - स्थापना– वर्ष 1957; मुख्यालय– मुंबई
राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी संस्थान (NADA) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कब हुआ है - स्थापना– 24 नवंबर 2005; मुख्यालय– दिल्ली
Source : Online Tyari
Tags