Today Current Affairs - 7 May 2020

07 May 2020 Current Affairs वेसाक दिवस किस तिथि को है - 7 मई
विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय नौसेना की योजना क्या है - ऑपरेशन समुद्र सेतु
किस संस्था द्वारा "सुरक्षित दादा-दादी एण्ड नाना-नानी अभियान" शुरू किया गया है – नीति आयोग
JOIN TELEGRAM CHANNEL किस संगठन ने खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम (FoSTaC) के तहत खाद्य व्यवसाय के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है - FSSAI
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– वर्ष 2011; मुख्यालय– नई दिल्ली
"विजयंत ऐट कारगिल: द लाइफ ऑफ ए कारगिल हीरो" शीर्षक की ई-पुस्तक के लेखक कौन है - कर्नल वी. एन. थापर और नेहा द्विवेदी
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में श्रम विभाग के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति कौन है – डी. पी. एस. नेगी
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा घोषित वर्ष 2020 के लिए नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में यंग कैरियर पुरस्कार के विजेता कौन है – प्रा. सौरभ लोढ़ा (IIT मुंबई)
अतनु चक्रवर्ती की स्थान पर नियुक्त किए गए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय मण्डल में नए निदेशक कौन है - तरुण बजाज (आर्थिक मामलों के सचिव)
संसद की लोक लेखा समिति (PAC) के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया व्यक्ति कौन है - अधीर रंजन चौधरी
कौन-सा राज्य सरकार जल्द ही “निगाह” योजना अन्य राज्यों से लौटने वाले व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को शिक्षित करने के उद्देश्य से शुरू करेगी - हिमाचल प्रदेश
पुर्तगाल की राजधानी तथा मुद्रा क्या है - राजधानी–लिस्बन ; मुद्रा-यूरो
भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन मण्डल (IBBI) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–01 अक्टूबर 2016 ; मुख्यालय– नई दिल्ली
विश्व एथलेटिक्स (पूर्व की अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक महासंघ - IAAF) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–17 जुलाई 1912 ; मुख्यालय–मोनाको
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–1971 ; मुख्यालय–दिल्ली
संसद की लोक लेखा समिति (PAC) की स्थापना कब किया गया - स्थापना–1921
Source : Online Tyari Some related Important full form of Post

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !