Today Current Affairs - 8 May 2020

08 May 2020 Current Affairs वर्ष 2020 के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय मिडवाइव्ज दिवस (5 मई) का विषय क्या रहा - "मिडवाइव्ज विथ वुमन: सेलब्रैट, डेमन्स्ट्रैट, मोबिलाइज, यूनाइट"
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस किस तिथि को है - 8 मई
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वालों के लिए स्मरण और सामंजस्य का समय क्या है - 8–9 May
JOIN TELEGRAM CHANNEL वर्ष 2020 के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय मिडवाइव्ज दिवस (5 मई) का विषय क्या रहा - "मिडवाइव्ज विथ वुमन: सेलब्रैट, डेमन्स्ट्रैट, मोबिलाइज, यूनाइट"
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस किस तिथि को है - 8 मई
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वालों के लिए स्मरण और सामंजस्य का समय क्या है - 8–9 May
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने किस शहरों को जम्मू-कश्मीर के मौसम संबंधी उप-विभाग के रूप में मान लिया है – जम्मू और कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद (पीओके)
इराक के नए प्रधान मंत्री कौन है - मुस्तफा अल-कदीमी
"रियाल" नामक मुद्रा की जगह ईरानी संसद द्वारा चुनी गई नयी मुद्रा क्या है - "तोमान" (मूल्यांकन: 1 तोमान = 10,000 रियाल)
विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित घर लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया अभियान है - वंदे भारत मिशन
आयुष मंत्रालय का नया मोबाइल ऐप, जो COVID-19 की रोकथाम में आयुष अधिवक्ताओं की स्वीकृति और उपयोग तथा इसके प्रभाव की जानकारी उत्पन्न करने में मदद करेगा - आयुष संजीवनी ऐप
यूनेस्को / गिलर्मो केनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2020 के विजेता कौन है – जिनेथ बेदोया लीमा (कोलंबिया के पत्रकार)
किस राज्य सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना शुरू की है जिसके तहत सड़कों के दोनों किनारों पर पौधे लगाए जाएंगे - झारखंड
किस राज्य सरकार ने नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना शुरू की है - झारखंड
किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने सुरक्षा अनुप्रयोगों के लिए सोने-सिलिकॉन इंटरफेस का उपयोग कर के एक किफायती और ऊर्जा-कुशल वेफर-स्केल फोटोडिटेक्टर विकसित किया है - जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च (JNCFASR)
किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने ‘एनसेफ (Nsafe) मास्क’ तैयार किया है जिसका 50 बार पुन: उपयोग किया जा सकता है और यह भारत में तैयार किया गया पहला कपड़ा आधारित रोगाणुरोधी फेस- मास्क है – IIT दिल्ली
ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) की स्थापना कब हुआ था - 01 मार्च 2002
भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय (NDLI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–10 नवंबर 2006 ; मुख्यालय–खड़गपुर
किस व्यक्ति की जयंती को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है - हेनरी डुनेंट (रेड क्रॉस ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक)
ईरान की राजधानी क्या है तथा मुद्रा क्या है - राजधानी–तेहरान; मुद्रा–ईरानी रियाल
इराक की राजधानी क्या है तथा मुद्रा क्या है - राजधानी–बगदाद; मुद्रा–इराकी दीनार
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है– स्थापना–वर्ष 1875; मुख्यालय–नई दिल्ली
पहली मौसम संबंधी वेधशाला कौन है जो British East India Company द्वारा भारत में कब स्थापित की गयी थी - कलकत्ता वेधशाला (वर्ष 1785)
Source : Online Tyari Some related Important full form of Post

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !