समसामयिकी घटनादर्पण – 15 मई 2020

Current affairs of today - 15 May 2020

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस किस तिथि को है - 15 मई
अप्रैल 2020 में भारत का वार्षिक WPI खाद्य सूचकांक कितनी फीसदी है - 3.60 प्रतिशत
‘वर्ल्ड इकनॉमिक सिचूऐशन एण्ड प्रोस्पेक्ट एज ऑफ मिड-2020’ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी से विश्व अर्थव्यवस्था कितने फीसदी कम कर देगी - 3.2 प्रतिशत
13 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के लिए कोलैटरल फ्री ऋण के लिए आवंटित राशि कितनी है - 3 लाख करोड़ रुपये
भारतीय सेना द्वारा प्रस्तावित युवाओं के लिए तीन साल का "प्रशिक्षण" क्या है - "टूर ऑफ ड्यूटी"
JOIN TELEGRAM CHANNEL अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस किस तिथि को है - 15 मई
अप्रैल 2020 में भारत का वार्षिक WPI खाद्य सूचकांक कितनी फीसदी है - 3.60 प्रतिशत
‘वर्ल्ड इकनॉमिक सिचूऐशन एण्ड प्रोस्पेक्ट एज ऑफ मिड-2020’ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी से विश्व अर्थव्यवस्था कितने फीसदी कम कर देगी - 3.2 प्रतिशत
संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित, वर्ष 2020 में भारत का अनुमानित विकास दर कितना है - 1.2 प्रतिशत
CSC E-Governess सर्विसेज लिमिटेड और किस संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है - प्रबंधन अध्ययन संस्थान (IMS) गाजियाबाद
सरकार द्वारा 14 मई 2020 को घोषित, प्रवासी श्रमिकों के लिए मुफ्त खाद्यान्न, किसानों को रियायती ऋण और सड़क विक्रेताओं के लिए कार्यशील पूंजी ऋण कितना है - 3.16 लाख करोड़ रुपये
‘NPCI ग्रैंड चैलेंज बाइ एनबेलिंग पेमेंट थ्रू सिक्युर मैसेजिंग ऑन फीचर फोन’ प्रतियोगिता का विजेता कौन है – गपशप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जिन्हें राज्य विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया है - उद्धव ठाकरे
राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) का आरंभ कब किया गया था - 14 अप्रैल 2016
भारतीय खाद्य निगम (FCI) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1965; मुख्यालय– नई दिल्ली
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 2008; मुख्यालय– मुंबई
WPI का पूर्ण रूप क्या है – Wholesale Price Index
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय–न्यूयॉर्क, अमरीका
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !