ग्लोबल पीस इंडेक्स रिपोर्ट 2021
इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी "ग्लोबल पीस इंडेक्स(GPI) 2021" में भारत को 163 देशों में 135वें स्थान पर रखा गया है, जो शांति की निम्न स्थिति को निर्दिष्ट करता है। वर्ष 2020 में भारत 139वें स्थान पर था। इस इंडेक्स में आइसलैंड सबसे ऊपर है तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः न्यूजीलैंड एवं डेनमार्क है।