अधीनस्थ : पीईटी की लिखित परीक्षा अगस्त में संभव
लखनऊ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी ) अगस्त में प्रारंभिक अ्हता परीक्षा (पीईंटी) करा सकती है।
सोमवार 21 जून को पीईंटी के लिए रजिस्ट्रेशन की कार्यवाहो पूरी हो गई लेकिन शुल्कः भुगतान की अंतिम तिथि 25 जून तक है।
28 लाख से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए इस माह के अंत तक एजेंसी का चयन होने की उम्मीद है। एजेंसी का चयन हो गया तो दो माह के भीतर परीक्षा कराई जा सकती है। हालाकि लिखित परिक्षा कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर निर्भर करेगा।