सैकड़ों पद हैं खाली, नहीं शुरू हुई भर्ती

सैकड़ों पद हैं खाली, नहीं शुरू हुई भर्ती

सहायक अभियंता भर्ती : लोक निर्माण विभाग में 144 पद रिक्त, विभिन्‍न विभागों में 800 पद हैं खाली

प्रयागराज:- उत्तरप्रदेशलोक सेवा आयोग की ओर आयोग की ओर से 10 जून को जारी संशोधित कैलेंडर   सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा का विज्ञापन असिस्‍टेंट इंजीनियर भर्ती का इंतजार  कर रहे 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों  में निराशा है 
अभ्यर्थियों को आरटीआई से 11 फरवरी2021 को मिली सूचना के मुताविक अकेले  लोक निर्माण  विभाग (पीडब्ल्यूडी ) में 2020-2।  असिस्टेंट इंजीनियर के 144 पद  रिक्त  है

 असिस्टेंट इंजीनियर के 76 विभिन्‍न विभागों से सहायक अभियंता के 800 पद  रिक्त  पदो की सूचना मिल चुकी है आयोग के उप सचिव मुख्य सचिव सूचना अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव ने अपर  4 जून भेजे जवाब इससे पहले 2019 में जारी हुआ था विज्ञापन


प्रयागराज:- आयोग ने पिछली बार 2019 में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा का विज्ञापन जारी किया था

जिसमें 1.37,605 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सामान्य चयन के 627 एवं विशेष चयन के 2। (कुल 648 पद) के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम 5 फरवरी को जारी हुआ जिसमें 1284 अभ्यर्थी सफल थे। हालांकि अंतिम परिणाम में 580 अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ था और 68 पद खाली रह गए थे। ये 68 पद भी नई भर्ती में शामिल होंगे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !