आधार कार्ड को अपडेट करने की लिमिट हुई फिक्स, जानिए कितनी बार करा पाएंगे करेक्शन


Aadhar Card Update:
 वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आपके हर छोटे-बड़े कामों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। कई बार लोग जल्दबाजी या किसी अन्य वजह के चलते आधार कार्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ, नाम, पता,  कॉन्टेक्ट नंबर, लिखने में गलती कर देते हैं। आधार कार्ड में कोई भी गलती होने पर आप उसमें करेक्शन करा सकते हैं, लेकिन आप कितनी बार करेक्शन करा सकते हैं। इसकी सीमा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा निर्धारित की जाती है।

जानें कितना बार किया जा सकता है नाम में करेक्शन 
अगर आधार कार्ड में आपके नाम में कोई गलती है, तो आप इसे अधिकतम दो बार बदलवा सकते हैं। यह करेक्शन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से सही करवाया जा सकता है।
1.नाम की स्पेलिंग गलत होने पर 
2.नाम का अनुक्रम 
3.शार्ट फॉर्म से फुल फॉर्म में
4.शादी के बाद नाम बदलवा सकते हैं
जेंडर में सुधार
अगर आपके आधार कार्ड में प्रिंटिग की वजह से आपका जेंडर गलत लिखा है, तो आप इसे एक बार बदल सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा।
एड्रेस में सुधार
आधार कार्ड में  घर के एड्रेस को लेकर गलती सबसे ज्यादा होती है। जैसे कि घर के नंबर का गलत होना, घर का नाम गलत लिखा होना ऐसी गलतियां होने पर आप कितनी बार भी अपने आधार में एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं।
डेट ऑफ बर्थ में सुधार
UIDAI के गाइडलाइन के अनुसार, कोई भी आधार कार्ड धारक बस एक बार ही अपनी डेट ऑफ बर्थ में सुधार करवा सकता है।
आधार कार्ड में संशोधन कितनी बार हो सकता है
आधार कार्ड अपडेट डिटेल्स  आधार करेक्शन सीमा                   
नाम (Name)  सिर्फ दो बार (2)
डेट ऑफ बर्थ (DOB)    सिर्फ एक बार (1)
पता (Address)  कोई सीमा नहीं
लिंग (Gender)        सिर्फ एक बार (1)
ईमेल आईडी  (Email ID) कोई सीमा नहीं
मोबाइल नंबर  (Mobile Number) कोई सीमा नहीं
फोटो (Photo) कोई सीमा नहीं
फिंगर और आईरिस प्रिंट (Iris & Finger Prints)कोई सीमा नहीं
AADHAR CARD UP DATE DOB CORRECTION IN AADHARNAME CORRECTION IN AADHAR ADDRESS CORRECTION IN AADHAR KITNI BAR KAR SKTE HAIN CORRECTION AADHAR MEIN CORRECTION

अगर आप सरकारी भर्तियों से संबंधित सभी खबरों को अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें अभी हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से।

 Click To Download Android Naukri Indicator App

हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कीजिये और सभी रोजगार संबंधी ख़बरें सबसे पहले पाइये। 

Click To Join Naukri

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !