26 November 2019 current affairs in one linears

Today Current Affairs
26 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 25 नवम्बर
25 नवम्बर 2019 को मनाये गए महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिये अंतरराष्ट्रीय दिवस का विषय क्या था-- ऑरेंज द वर्ल्ड: जनरेशन इक्वैलिटी स्टेंड्स अगेन्स्ट रेप
आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा 25 नवम्बर को एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी सर्विसेज अवास संकेतस्थल का शुभारंभ किया, इसका नाम क्या है-- CLAP
नाइट फ्रैंक द्वारा बनायी गयी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 20 सबसे तेजी से बढ़ते प्रधान कार्यालय बाजारों की सूची में पहला स्थान किस शहर का है-- बेंगलुरु के मध्य व्यापार जिला (2019 के जुलाई-सितंबर तिमाही के दरमियान उच्चतम कार्यालय किराये में 17.6 प्रतिशत वृद्धि) (मेलबर्न दूसरे और बैंकाक तीसरे स्थान पर)
किस देश की फ्लोटिंग स्कूल परियोजना ने आगा खान फाउंडेशन का आगा खान आर्किटेक्चर अवार्ड जीता है-- बांग्लादेश (नाम: द अर्काडिया एजुकेशन प्रोजेक्ट)
25 नवंबर 2019 से शुरू किये गये तीन दिवसीय राष्ट्रमंडल युवा संसद का आयोजक कौन सा विधानसभा है-- दिल्ली विधानसभा

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) की स्थापना (एम्पायर पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के रूप में) कब की गयी-- वर्ष 1911 (1948 में इसका नाम बदल दिया गया)

क्लॉज़ आईओहनीस दूसरे कार्यकाल के लिये किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गये हैं-- रोमानिया
भारत सरकार ने दादरा एवं नगर हवेली और किस केंद्र शासित प्रदेश को मिलाने की योजना बनायी है-- दमन और दीव
CII इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी द्वारा आयोजित 27 वें गुणवत्ता शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थान कहाँ है-- बेंगलुरू
नोमुरा के खाद्य भेद्यता सूचकांक (NFVI) की सूची में भारत का स्थान क्या है-- 44 वाँ
मिस टीन इंडिया 2019 कौन हैं-- निशा कुमारी सिंह
भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा दिये गये 'क्वालिटी रत्न' पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- सुरेश कृष्णा (सुंदरराम फास्टनर्स लिमिटेड के अध्यक्ष)
स्कॉटिश ओपन 2019 जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कौन हैं-- लक्ष्य सेन
November Current Affairs
November Current Affairs

डेविस कप 2019 (टेनिस) के विजेता कौन हैं-- राफेल नडाल (स्पेन)

डेविस चषक किस खेल से संबंधित है-- टेनिस से संबन्धित

किस भारतीय जोड़ी ने मुंबई में इन्फोसिस फाउंडेशन-इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2019 में युगल प्रतियोगिता जीती hai-- मनु अत्री और सुमीत रेड्डी

इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज किस वर्ष के बाद से एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा बनी-- वर्ष 2010

इन्फोसिस फाउंडेशन-इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2019 में पुरुष एकल के विजेता कौन हैं-- ज़ियाओदोंग शेंग (कनाडा) (कौशल धर्मामेर को हराकर)
इन्फोसिस फाउंडेशन-इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2019 में महिला एकल की विजेता कौन नहीं-- पोर्नटिप बुरानाप्रसर्टसुक (थाईलैंड)
इटावा लायन सफारी को किस राज्य में जनता के लिये खोला गया है-- उत्तर प्रदेश
मणिपुर संगाई महोत्सव 2019 का आयोजन स्थान कहाँ है-- इम्फाल
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कोरिया जिले में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को किसका क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया है-- टाइगर रिजर्व

छत्तीसगढ़ की राजधानी कहाँ है-- नवा रायपुर
छत्तीसगढ़ की स्थापना कब की गयी-- 01 नवम्बर वर्ष 2000

किस आईआईटी ने राजस्थानी मिट्टी का उपयोग करते हुए मोटर कारों के लिये एक क्याटालीटिक कन्वर्टर विकसित किया है जो प्रदूषण को कम करने में सस्ता और अधिक प्रभावी उपाय होगा-- IIT जोधपुर (प्रा राकेश शर्मा की अगुवाई में)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना कब की गयी-- 15 सितम्बर वर्ष 1956
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के संस्थापक कौन थे-- जवाहरलाल नेहरू


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !