27 November 2019 current affairs in one linears

Today Current Affairs
27 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 26 नवम्बर

भारत की सफ़ेद (दुग्ध) क्रांति के जनक कौन हैं-- डॉ वर्गीज कुरियन

भारत का संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 26 नवम्बर

भारतीय सर्वेक्षण (Survey of India) की स्थापना कब की गयी-- वर्ष 1767
भारतीय सर्वेक्षण (Surveyy of India) का मुख्यालय कहाँ है-- देहरादून, उत्तराखंड

पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कौन हैं-- जनरल बिपिन रावत
SBI कार्ड और विस्तारा द्वारा प्रस्तुत किया गया क्रेडिट कार्ड कौन सा है-- 'क्लब विस्तारा SBI' कार्ड
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की वार्षिक ‘एमिशन्स गैप रिपोर्ट’ के अनुसार, वैश्विक तापमान में सदी के अंत तक कितने डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की अंदाजा है-- 3.2 डिग्री सेल्सियस
पारंपरिक चिकित्सा पर ‘WHO - अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ परामर्श बैठक’ (IECM) 26 से 29 नवम्बर 2019 तक किस शहर में आयोजित की जायेगी-- गुजरात
पारंपरिक चिकित्सा में साहित्यिक अनुसंधान पर WHO कार्यकारी गुट की बैठक (WGM) 2 से 4 दिसंबर 2019 तक किस शहर में आयोजित की जायेगी-- नई दिल्ली
वर्ल्ड ब्रांडिंग अवार्ड्स 2019 में ‘ब्रांड ऑफ द ईयर अवार्ड’ के विजेता कौन हैं-- मिल्टन
25 नवंबर को भारत और किस एशियाई देश ने शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-- वियतनाम
भारत सहित सदस्य देशों में घरेलू हिंसा को कम करने के लिये राष्ट्रमंडल ने 26 नवम्बर को किस संस्था के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की है-- नो मोअर फाउंडेशन
स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ (SIFFCY 2019) का आयोजन कहाँ किया जाएगा--दिल्ली (09 दिसंबर 2019 को शुरू होगा)
November Current Affairs
November Current Affairs

संसद ने ‘राष्ट्रीय रचना संस्थान (संशोधन) विधेयक-2019’ को पारित किया, जो किन राज्यों में स्थापित चार राष्ट्रीय रचना संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान के रूप में घोषित करेगा-- आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम और हरियाणा

आंध्र प्रदेश की राजधानी कहाँ है-- अमरावती
किस वर्ष तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से विभाजित किया गया-- 02 जून वर्ष 2014

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में जुलाई 2017 से जून 2018 के दरमियान 7 वर्ष या उससे अधिक आयु के वर्ग में साक्षरता दर कितनी प्रतिशत रही-- 77.7 प्रतिशत (ग्रामीण क्षेत्रों में 73.5 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 87.7 प्रतिशत)
लोकपाल के अध्यक्ष कौन हैं-- न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष

लोकपाल की स्थापना कब गयी-- 19 मार्च वर्ष  2019
लोकपाल का मुख्यालय कहाँ है-- नई दिल्ली
लोकपाल का आदर्श वाक्य क्या है-- “मा गृधः कस्यस्विद्धनम्”

न्यूयॉर्क में 47 वें इंटरनेशनल एम्मी अवार्ड्स कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- "मैकमाफिया" (अभिनेता - नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी)
"चिल्ड्रन ऑफ ब्लड एंड बोन" उपन्यास के लेखक कौन हैं-- टॉमी अदेयमी
26 नवम्बर को किस भारतीय कार्टून कलाकार की मृत्यु हो गयी-- सुधीर डार
दो साल के लिये प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में नियुक्त किये जाने व्यक्ति वाले व्यक्ति कौन है-- वी अनंथा नागेश्वरन (IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, कोरिया विश्वविद्यालय के प्राचार्य)
महाराष्ट्र की विधानसभा के नियुक्त नए सत्र अध्यक्षकौन है-- कालिदास कोलंबकर
किस ग्रह के टाइटन नामक सबसे बड़े चंद्रमा के लिये वैश्विक भूविज्ञान दिखाते हुए पहला नक्शा पूरा हो गया-- शनि

सूर्य से शनि ग्रह की स्थिति क्या है-- छठा


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !