01 December 2019 Current Affairs In One Liners

Today Current Affairs
01 December Current Affairs


November Current Affairs
December Current Affairs
31 अक्टूबर से 12 दिसम्बर तंक 'भारतीय वायु सेना' और 'सिंगापुर वायु सेना' का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का स्थान कहाँ है-- कलिकुंडा वायु सेना तल, पश्चिम बंगाल
जुलाई से सितंबर 2019 की तिमाही में भारत का वार्षिक आर्थिक विकास दर कितना रहा-- 4.5 प्रतिशत
किस तारीख से देश भर में सोने के आभूषण और कलाकृतियों के लिये हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी जायेगी-- 15 जनवरी 2021 से
29 नवम्बर को भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस दिवालिया ऋणदाता को राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण (NCLT) के पास दिवाला कार्यवाही के लिये भेजा, जिससे वह वित्तीय कंपनी NCLT के पास जाने वाली पहली वित्तीय सेवा कंपनी बन गयी-- दीवान हाउसिंग फाइनेंस (DHLF)
'अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO)' का 31 वां सत्र 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2019 तंक कहाँ आयोजित किया जाएगा-- लंदन, ब्रिटेन

अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ हैं-- 17 मार्च वर्ष 1948; मुख्यालय- लंदन, ब्रिटेन
अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) ने ‘जहाजों के सुरक्षित और पर्यावरण-पूरक पुनर्चक्रण के लिये हांगकांग अंतरराष्ट्रीय समझौता’ को किस वर्ष अपनाया -- वर्ष 2009

हाल ही में किस आईटी सेवा कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के सर्विसेस ऑस्ट्रेलिया के साथ राष्ट्र की कल्याण प्रणाली के लिये पात्रता गणना प्रक्रिया को बदलने के लिये एक समझौता किया है-- इंफोसिस
पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिये इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट इंडिया अवार्ड 2019 जीतने वाला चैनल कौन सा है-- NDTV
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा किस शहर में एक्सेलेरेटर लैब का शुभारंभ किया गया-- नई दिल्ली
बिजनेस एक्सीलेंस के लिये CII EXIM बैंक पुरस्कार 2019 की विजेता कम्पनी कौन सी है-- किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (KOEL)
November Current Affairs
December Current Affairs

हाल ही में किस मीडिया संस्थान ने सरकार के मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं से संबंधित समाचारों को सत्यापित करने और जनता को नकली समाचारों के बारे में सचेत करने के लिये एक तथ्य-जाँच इकाई की स्थापना की है-- पत्र सूचना कार्यालय (PIB)
किस भरतीय विश्वविद्यालय में पुलिस से संबंधित मुद्दों पर शिक्षा प्रदान किया जाएगा-- रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय
श्रम मंत्रालय द्वारा मनाया जाने वाला पेंशन सप्ताह कब से कब तंक मनाया जाएगा--30 नवम्बर 2019 से 06 दिसम्बर 2019
ज्ञानपीठ पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- अक्कितम अच्युतन नंबूथिरी (मलयालम कवि)
हाल ही में हरियाणा की किस राज्य पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है-- जननायक जनता पक्ष (JJP)
30 नवम्बर को गुजरात राज्य द्वारा कहाँ 'सीवॉटर रिवर्स ऑस्मोसिस डिसेलिनेशन प्लांट' स्थापित करने का निर्णय लिया गया-- दहेज
हाल ही में किसे असम के अगले पुलिस महानिदेशक (प्रभारी) के रूप में नियुक्त किया गया-- भास्कर ज्योति महंत
दुनिया का पहला ब्लॉकचेन-पावर्ड स्मार्टफोन कौन सा है-- ब्लोक ऑन ब्लोक (BOB)
मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में वेहबली नदी की उपनदी त्वाहदीदोह की धारा में खोजी गयी नयी मछली प्रजाति कौन सी है-- शिस्टुरा सिंगकाई (सुनहरे-भूरे रंग का शरीर)

भारतीय प्राणीशास्त्र सर्वेक्षण (ZSI) की स्थापना किकब की गयी-- वर्ष 1916

भारत का पहला फॉर्मूला-1 चालक कौन था-- नारायण कार्तिकेयन

अंतरराष्ट्रीय जिम्नैस्टिक महासंघ (FIG) की स्थापना कब हुई तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 22 जुलाई वर्ष 1881; मुख्यालय- लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !