19 December 2019 Current Affairs In One Liners


19 December 2019 Current Affairs


December Current Affairs
December Current Affairs
18 दिसम्बर 2019 को मनाये गए विश्व अरबी भाषा दिवस का विषय क्या है-- "अरेबिक लैग्वेज अँड आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस"
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस किस दिन को मनाया जाता है-- 18 दिसम्बर
भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 18 दिसम्बर
18 दिसम्बर को, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 18 वीं राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव मंडल (NMSARB) की बैठक कहाँ आयोजित किया-- दिल्ली
17 दिसम्बर को, किस निजी बैंक ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ साझेदारी में सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की-- एक्सिस बैंक ने
किस कंपनी को 250 दसलाख डॉलर तक ऋण देने के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने 16 दिसम्बर 2019 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए-- एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)

एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना किस वर्ष हुआ और इसका मुख्यालय कहाँ है-- 19 दिसम्बर वर्ष 1966; मुख्यालय- मांडलुयांग, मेट्रो मनीला, फिलीपींस

हाल में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने किस बेल्जियम उत्सव को विरासत सूची से हटा दिया-- 'रैसिस्ट'

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की स्थापना किस वर्ष की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 04 नवम्बर 1946; मुख्यालय- पेरिस, फ्रांस

‘तानसेन’ संगीत समारोह 17 दिसम्बर को कहाँ शुरू हुआ-- ग्वालियर, मध्य प्रदेश
‘भारत वंदना उद्यान’ किस शहर में विकसित किया जाएगा-- नई दिल्ली
मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा हाल ही में किस व्यक्ति द्वारा लिखित ‘एक्जाम वॉरियर्स’ पुस्तक के ब्रेल संस्करण का विमोचन किया-- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा अपने 11 वें क्षेत्रीय गुणवत्ता परिषद (RQC) का आयोजन 20 दिसम्बर 2019 को किस शहर में किया जाएगा-- रुद्रपुर, उत्तराखंड

भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) की स्थापना किस वर्ष की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- वर्ष 1997; मुख्यालय- नई दिल्ली

17 दिसम्बर को सरकार ने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान शुरू किया है, इसका उद्देश्य किस वर्ष तक सभी गांवों तक ब्रॉडबैंड पहुंच प्रदान करना है-- वर्ष 2022
इंडो-फ्रेंच बिज़नेस फोरम के 'स्मार्ट फैक्ट्री इंडिया' परिषद के पहले संस्करण का आयोजन बिज़नेस फ्रांस द्वारा कहाँ किया गया-- नई दिल्ली
हॉल ही में किस सरकारी कंपनी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत अपने 14 अस्पतालों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए-- भारतीय इस्पात प्राधिकरण मर्यादित (SAIL)
NASSCOM-डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) द्वारा दिए गए ‘इंडिया साइबर कप ऑफ द ईयर 2019’ पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- बी. पी. राजू (CBI अधिकारी)

राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एवं सेवा कंपनी संघ (NASSCOM) की स्थापना किस वर्ष की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 01 मार्च वर्ष 1988; मुख्यालय- नोएडा, उत्तर प्रदेश
भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (DSCI) की स्थापना किस वर्ष हुई और इसका स्थान कहाँ है-- वर्ष 2008; स्थान- नोएडा, उत्तर प्रदेश

17 दिसम्बर को किस प्रख्यात मराठी रंगमंच और अभिनेता जिनकी मृत्यु हो गयी-- डॉ.श्रीराम लागू
किस मोहन बागान अध्यक्ष और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति की मृत्यु 17 दिसम्बर को हुई-- गीतानाथ गांगुली
हिंदी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- नंदकिशोर (कविता ‘छिलते हुए अपने को’)
अंग्रेजी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- डॉ शशि थरूर (एन एरा ऑफ डार्कनेस)
तमिल भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- चो धर्मन (उपन्यास 'सूल')
गुजराती भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- रतिलाल बोरिसगर (निबंध 'मोजामा रेवु रे')
December Current Affairs
December Current Affairs

संस्कृत भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- पेन्ना मधुसूदन (काव्य 'प्रज्ञाचक्षुषम')
उर्दू भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- शफ़ी किडवई (जीवनी 'सावनह-ए-सीर सैयद: एक बाज़दीद')
ओड़िया भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं -- तरुण कांति मिश्रा (कहानियां ‘भासवती’)
असमिया भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं--  जयश्री गोस्वामी महंत (उपन्यास 'चाणक्य)'
बंगाली भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- चिन्मय गुहा (निबंध 'घूमर दर्ज़ थेले')
बोडो भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- फुकन च बसुमतरी (कविता ‘अखई अथुमनिफ्रै’)
डोगरी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- ओम शर्मा जंद्रीअरी (निबंध 'बंदरालता दरपन')
कन्नड़ भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- विजया (आत्मकथा 'कुड़ी इसारू')
कश्मीरी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- अब्दुल अहद हज़िनी (कहानियां ‘अख़ याद अख़ क़यामत’)
कोंकणी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के विजेता कौन हैं-- निलबा ए. खांडेकर (कविता 'द वर्ड्स')
साहित्य अकादमी पुरस्कार (मैथिली) -2019 के विजेता कौन है-- कुमार मनीष अरविंद (कविता ‘जिंगिक ओरियोन करैत’)
साहित्य अकादमी पुरस्कार (मलयालम) -2019 के विजेता कौन है--  वी. मधुसूदनन नायर (कविता ‘अचन पिरना विदु’)
साहित्य अकादमी पुरस्कार (मणिपुरी) -2019 के विजेता कौन है-- एल बिरमंगोल सिंह (उपन्यास 'ई अमादी अदुनगैगी एतेहत')
साहित्य अकादमी पुरस्कार (मराठी)  -2019 के विजेता कौन है-- अनुराधा पाटिल (कविता 'कदाचित अजुनही)
साहित्य अकादमी पुरस्कार (पंजाबी)  -2019 के विजेता कौन है-- किरपाल काजक (कहानियां 'अंथीन')
साहित्य अकादमी पुरस्कार (राजस्थानी)  -2019 के विजेता कौन है-- रामस्वरूप किसान (कहानियाँ 'बारीक बात')
साहित्य अकादमी पुरस्कार (संथाली) -2019 के विजेता कौन है-- काली चरण हेम्ब्रम (कहानियां 'सिसिरजाली')
साहित्य अकादमी पुरस्कार (सिंधी) -2019 के विजेता कौन है-- ईश्वर मूरजानी (कहानियां 'जीजल')
साहित्य अकादमी पुरस्कार (तेलुगु) -2019 के विजेता कौन है-- बंदी नारायण स्वामी (उपन्यास 'सेप्ताभूमि’)

साहित्य अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गयी और साहित्य अकादमी का स्थान कहाँ है-- 12 मार्च 1954; स्थान- दिल्ली

हाल ही में किस राज्य ने दिव्यांग लोगों और NSS, NCC और स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) इकाइयों को सम्मानित करने के लिए 'विजयामृतम' और 'सहचरी' योजनाएँ शुरू करने किया-- केरल राज्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में कहाँ पहले ‘जनता क्लिनिक’ का उद्घाटन किया-- वाल्मीकि बस्ती, जयपुर
किस केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने 17 दिसम्बर को ‘UNDP इंडिया’ के साथ केंद्र शासित प्रदेश में टीकाकरण आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-- जम्मू और कश्मीर
17 दिसम्बर को केंद्र सरकार ने तिरुवनंतपुरम और किस शहर के बीच 540 किलोमीटर की डबल लाइन सेमी-हाई स्पीड रेल (SHSR) परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी-- कासरगोड
त्रिपुरा में बनाए जाने वाले पहले स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) किस स्थान पर बनाया जा रहा है-- पश्चिम जलेफा, सबरूम, दक्षिण त्रिपुरा जिला


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !