20 December 2019 Current Affairs In One Liners


20 December 2019 Current Affairs


December Current Affairs
December Current Affairs
गोवा मुक्ति दिवस किस दिन को मान्य जाता है-- 19 दिसम्बर

भारतीय सशस्त्र बलों ने गोवा को मुक्त करने के लिए किस दिन आक्रमण किया गया-- 19 दिसम्बर 1961

हाल ही में किस कम्पनी ने ‘भारत बॉन्ड ETF’ जारी किया-- एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी
किस फिनटेक समाधान प्रदाता कंपनी ने हाल ही में छोटे और सीमांत किसानों के लिए 'सफल फसल' नामक एक डिजिटल मंच प्रस्तुत किया है-- BPC बैंकिंग टेक्नोलॉजीज
अमरीका के नेशनल साइंस फाउंडेशन के प्रतिवेदन के अनुसार, सर्वाधिक विज्ञान और अभियांत्रिकी संशोधन पर लेखों के प्रकाशन के बारे में भारत का दुनिया में स्थान कौन सा स्थान है-- तीसरा (चीन, अमरीका के बाद)
‘नैक्सट जेनेरेशन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स’ के लिए पहले उत्कृष्टता केंद्र को स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान ने ब्रिटेन के किस विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-- बर्मिंघम विश्वविद्यालय
2019-20 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का विषय क्या है-- 'कॉम्पटिटीवनेस ऑफ इंडिया इंक - इंडिया@75: फोर्जिंग अहेड'
नीति आयोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली में किन विकल्पों पर विचार कर रहा है-- मछली, चिकन और अंडे
19 दिसम्बर को 15 वां CII वार्षिक पर्यटन शिखर सम्मेलन का स्थान कहाँ आयोजित किया गया-- नई दिल्ली

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना वर्ष क्या तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- वर्ष 1895; मुख्यालय- नई दिल्ली

December Current Affairs
December Current Affairs

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का अवधि कब से कब तक है-- वर्ष 2019-20 से वर्ष 2024-25 तक (1,25,000 किलोमीटर का निर्माण होगा)
अमरिकी इतिहास में तीसरे राष्ट्रपति का नाम क्या है जिनके लिए हाल ही में महाभियोग चलाया गया-- डोनाल्ड ट्रम्प
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फ़ंड-इंडिया (WWW-India) के पहले परोपकारी राजदूत कौन हैं-- उपासना कामिनेनी

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फ़ंड (WWF) की स्थापना कब हुई तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 29 अप्रैल वर्ष 1961; मुख्यालय- ग्लैंड, स्विट्जरलैंड

फोर्ब्स इंडिया के ‘सेलिब्रिटी 100’ की सूची में वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा कमाने वाला व्यक्ति कौन है-- विराट कोहली
सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘जलसाथी’ कार्यक्रम आरंभ करने वाला राज्य कौन सा है-- ओडिशा
देश में दूसरी वाइल्डलाइफ फोरेंसिक प्रयोगशाला कहाँ है-- नागपुर, महाराष्ट्र (हैदराबाद में पहली)
महंगाई के प्रतिरोध में ‘गृह आधार’ योजना चलाने वाला राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है-- गोवा
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ‘इंदिरा महिला शक्ति निधि’ नामक कोष तैयार करने वाली राज्य सरकार कौन सी है-- राजस्थान
अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) द्वारा दिए गए ‘सेक्स्टैन्स’ नक्षत्र के श्वेत-पीले तारे का भारतीय नाम क्या है-- ‘बिभा’ (भारतीय महिला वैज्ञानिक बिभा चौधरी के नाम पर) (और ग्रह का नाम ‘संतमसा’)

अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 28 जुलाई वर्ष 1919; मुख्यालय- पेरिस

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार मंजूरी दिए जाने वाले “बायोसिमिलर” दवा का नाम क्या है-- “ट्रास्टुजुमब” (स्तन कैंसर का इलाज करने के लिए)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब की गयी और इसका मुख्यालय कहाँ है-- 07 अप्रैल वर्ष 1948; मुख्यालय- जिनेवा, स्विट्जरलैंड


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Some Related Post Link
19 December 2019 Current Affairs
18 December 2019 Current Affairs
17 December 2019 Current Affairs
16 December 2019 Current Affairs
15 December 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !