25 December 2019 Current Affairs In One Liners


25 December 2019 Current Affairs


December Current Affairs
December Current Affairs
24 दिसम्बर 2019 को मनाये गए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का विषय क्या रहा-- "अल्टरनेट कंजुमर ग्रिवन्स/डिस्पुट रिड्रेसल"
किस उपक्रम के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार का मत्स्य विभाग, NABARD और तमिलनाडु सरकार के बीच पहले त्रिपक्षीय समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए-- मत्स्य पालन एवं जलचर विकास कोष (FIDF)

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई-- मुख्यालय- मुंबई; स्थापना- 12 जुलाई वर्ष 1982

24 दिसम्बर को किस बैंक ने अचल संपत्तियों की ई-नीलामी के लिए मैजिकब्रिक्स कंपनी के साथ भागीदारी की-- फेडरल बैंक
केरल-स्थित ESAF लघु वित्त बैंक के नए अध्यक्ष कौन बने हैं-- पी. आर. रवि मोहन
BHEL द्वारा किस स्थान पर नेवेली न्यू थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के पहले लिग्नाइट-आधारित 500 मेगावाट क्षमता के थर्मल यूनिट को कार्यान्वयित किया-- कुड्डालोर जिला, तमिलनाडु
राष्ट्रीय ICT पुरस्कार से सम्मानित किए गए शिक्षकों की कुल संख्या कितनी है-- 43
सशस्त्र CISF बल के एक दल ने भारत के किस 'सबसे पुराने और सबसे बड़े' संग्रहालय की सुरक्षा हाथ में ली-- भारतीय संग्रहालय (कोलकाता)

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना कब की गयी-- 10 मार्च वर्ष 1969

देश का पहला ‘ऑक्सीजन पार्लर’ किस स्थान पर है-- नासिक रेलवे स्टेशन (महाराष्ट्र)
मंत्रिमंडल ने 6000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अटल भुजल योजना को स्वीकृति दी, जो कि किन राज्यों के चिन्हित क्षेत्रों में 5 वर्षों की अवधि में लागू किया जाएगा --गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
24 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के संविधान में लिखित दसवें अतिरिक्त शिष्टाचार के अनुसमर्थन को अपनी स्वीकृति दी-- यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU)

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना कब हुई तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 09 अक्टूबर वर्ष 1874; मुख्यालय- बर्न, स्विट्जरलैंड

December Current Affairs
December Current Affairs

भारतीय वंश की किस महिला को अमेरिकी सरकार के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) में पहली महिला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया-- डॉ मोनिशा घोष
ASSOCHAM के नए अध्यक्ष कौन बने हैं-- निरंजन हीरानंदानी (हीरानंदानी ग्रुप)

एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) का मुख्यालय कहाँ है तथा इसकी स्थापना कब हुई-- मुख्यालय- नई दिल्ली; स्थापना- वर्ष 1920

स्वदेशी ‘सर्वत्र’ बुलेटप्रूफ जैकेट के विकास के लिए ‘आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो उत्कृष्टता पुरस्कार’ के विजेता कौन हैं-- मेजर अनूप मिश्रा
भोपाल में राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला की 10 मीटर एयर पिस्टल वरिष्ठ और कनिष्ठ स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी का नाम क्या है-- मनु भाकर
जल संरक्षण और वनीकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान शुरू करने वाला राज्य कौन सा है-- बिहार

खुफ़िया विभाग (IB) की स्थापना कब हुई-- 17 अगस्त वर्ष 1947


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !