21 December 2019 Current Affairs In One Liners


21 December 2019 Current Affairs


December Current Affairs
December Current Affairs
अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 20 दिसम्बर
किस स्टॉक एक्सचेंज ने साइबर सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करने के लिए ‘सी कंसल्ट’ कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए-- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का स्थान कहाँ है तथा इसकी स्थापना कब हुई-- स्थान- मुंबई; 09 जुलाई वर्ष 1875

विश्व बैंक समूह के 'ग्लोबल वेव्स ऑफ डेट' नामक अध्ययन के अनुसार, 2018 में उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में कुल ऋण कितना है-- 55 लाख करोड़ डॉलर या रु 3,911 लाख करोड़ (ऋण/जीडीपी अनुपात – 54 प्रतिशत)
‘माउंटेन वॉटर टावर्स” रैंकिंग के अनुसार, विश्व स्तर पर एशिया में सबसे कमजोर पर्वतीय जल प्रणाली कौन सी है-- सिंधु जल मीनार (इंडस वाटर टावर)
‘इंडियन फार्माकोपोईया’ को मान्यता देने वाला पहला देश कौन सा है-- अफगानिस्तान
‘गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार’ प्रस्तुत करने वाला देश कौन है-- पोर्तुगाल
"बिल्डिंग द डिजिटल वर्ल्ड टुगेदर" विषय के साथ आयोजित किए गए ‘ITU टेलीकॉम वर्ल्ड 2019’ परिषद का स्थान कहाँ है-- बुडापेस्ट, हंगरी
‘ITU टेलीकॉम वर्ल्ड 2020’ परिषद का स्थान कहाँ है-- हनोई, वियतनाम

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 17 मई वर्ष 1865; मुख्यालय- जिनेवा, स्विट्जरलैंड

‘प्राकृतिक चिकित्सा का औषध विज्ञान’ विषय पर 5 वां IUPHAR विश्व सम्मेलन (WCP-NP-2019) का आयोजन स्थान कहाँ है-- हैदराबाद, तेलंगाना

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का मुख्यालय कहाँ है तथा इसकी स्थापना किस वर्ष हुई-- मुख्यालय- नई दिल्ली; स्थापना- वर्ष 1948

December Current Affairs
December Current Affairs

"रियलाइज़िंग द विजन ऑफ पॉप्युलेशन स्टेबिलाएजेशन: लिविंग नो वन बिहाइंड" शीर्षक से एक प्रतिवेदन प्रकाशित करने वाला संस्थान कौन सा है-- नीति आयोग
भारतीय पारिस्थितिकी और पर्यावरण में अनुसंधान, ज्ञान और जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से 20 दिसम्बर को शुरू किया गया राष्ट्रीय कार्यक्रम क्या है-- EChO नेटवर्क
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए ‘राष्ट्रीय पुरस्कार, 2019’ में उत्तर पूर्व और हिमालयी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन सा है-- मणिपुर
हाल ही में किस भारतीय पुरातत्वविद को ढाका में 50 वीं अंतरराष्ट्रीय कला सम्मेलन में सम्मानित किया गया-- आर नागास्वामी
हाल ही में बैंक ऑफ इंग्लैंड के नए गवर्नर कौन बने-- एंड्रयू बिली
अंटार्कटिक मैराथन में दौड़ने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कौन हैं-- रॉय जोर्जेन स्वेनिंगेन (कनाडा के 84 वर्षीय नागरिक)
फीफा रैंकिंग 2019 में भारतीय पुरुष फुटबॉल संघ की रैंक कौन सा है-- 108 वां
बेंगलुरु ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में PGTI पर खिताब के विजेता कौन हैं-- अभिनव लोहान
छठे ‘कतर इंटरनेशनल कप’ में महिलाओं की भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 49 किलोग्राम वर्ग की विजेता कौन हैं-- सैखोम मीराबाई चानू
ATP के स्टीफन एडबर्ग स्पोर्ट्समैनशिप अवार्ड के विजेता कौन हैं--  राफेल नडाल
ATP के ऑर्थर ऐश ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड के विजेता कौन है-- जुआन सेबेस्टियन कैबाल और रॉबर्ट फराह (कोलम्बियाई)
समलिंगी समुदाय के लिए भारत का पहला ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कौन है-- शिफा केयर
हाल ही में इथियोपिया द्वारा छोड़ा गया इथियोपिया का पहला उपग्रह कौन सा है-- इथियोपिया रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट (ETRSS)

इथियोपिया की राजधानी कहाँ है तथा इसकी मुद्रा क्या है-- अदीस अबाबा; मुद्रा- बीर

एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) की स्थापना कब हुई तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 19 दिसम्बर वर्ष 1920; मुख्यालय- नई दिल्ली


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

18 December 2019 Current Affairs
17 December 2019 Current Affairs
16 December 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !