22 January 2020 Current Affairs {Hindi} In One Liners






data:post.title



22 January 2020 Current Affairs

हाल ही में रक्षा मंत्री ने किस वायु सेना स्टेशन पर ‘सु-30’ फाइटर स्क्वाड्रनस के प्रेरण समारोह का उद्घाटन किया-- तंजावुर, तमिलनाडु
संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) की ‘ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर’ प्रतिवेदन के अनुसार, 2019 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता कौन सा देश है-- संयुक्त राज्य अमेरिका (140 अरब डॉलर)
UNCTAD की ‘ग्लोबल इन्वेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर’ प्रतिवेदन के अनुसार, भारत द्वारा 2019 में कितना FDI आकर्षित किया गया-- लगभग 49 अरब डॉलर
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ‘ग्लोबल इकनॉमिक आउटलुक’ प्रतिवेदन के अनुसार, 2019 में भारत की अनुमानित आर्थिक वृद्धि कितने प्रतिशत है-- 4.8 प्रतिशत
‘एक्सैस फॉर ऑल: लीवरेजिंग इनोवेशन, इनवेस्टमेंट एंड पार्टनर्शिप फॉर हेल्थ’ विषय पर UNAIDS की उच्च स्तरीय बैठक कहाँ हुई-- दावोस, स्विट्जरलैंड
विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है-- सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम, अहमदाबाद, भारत
भारत सरकार ने, भारत के किस स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के सभी गरीब परिवारों को घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है-- 75 वां
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) ने 21 जनवरी को ICC बैंकिंग और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम (MSME) शिखर सम्मेलन 2020 का आयोजन कहाँ किया -- गुवाहाटी
आठ श्रेणियों में सबसे भरोसेमंद ब्रांड के लिए ‘CIO च्वाइस अवार्ड्स 2020’ के विजेता कौन सी कम्पनी है-- डेल टेक्नोलॉजीज
राष्ट्रीय निर्जन्तुकीकरण दिवस का 10 वां दौर किस दिन आयोजित होने वाला है-- 10 फरवरी 2020
भारत में पुलिस नेटवर्क सेवाओं का नवीनीकरण और उन्‍नत स्वरूप का नाम क्या है-- POLNET 2.0
20 जनवरी 2020 को 'राष्ट्रीय जनजातीय युवा विनिमय' कार्यक्रम कहाँ शुरू किया गया-- पुदुचेरी
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक में नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-- छल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
"इंडिया एट 75: दें एंड नाऊ" पुस्तक के लेखक कौन हैं-- बिमल जालान
हाल ही में 'बैंक ऑफ इंडिया (BoI)' में नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है-- अतनु कुमार दास
हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा में नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन बने हैं-- संजीव चड्ढा
केनरा बैंक में नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन बने हैं-- लिंगम वेंकट प्रभाकर
दावोस में विश्व आर्थिक मंच परिषद में क्रिस्टल पुरस्कार के भारतीय प्राप्तकर्ता कौन हैं-- दीपिका पादुकोण
शारजाह, दुबई में डिप्लोमैट कप क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का विजेता कौन सा देश है-- भारत
मोहन बागान फुटबॉल क्लब के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-- स्वपन साधन (तूतू) बोस
वे भारतीय निशानेबाज जिन्होंने इंसब्रुक (ऑस्ट्रिया) में मेयटन कप की प्रतिस्पर्धा में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है-- दिव्यांष सिंह पवार (पुरुष) और अपूर्वी चंदेला (महिला)
मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का राज्य दिवस किस दिन है-- 21 जनवरी
मणिपुर राज्य की स्थापना कब हुई और इसकी राजधानी कहाँ है-- स्थापना- 21 जनवरी 1972; राजधानी- इंफाल
मेघालय राज्य की स्थापना कब हुई और इस राज्य की राजधनी कहाँ है-- स्थापना- 21 जनवरी 1972; राजधानी- शिलांग
त्रिपुरा राज्य की स्थापना वर्ष क्या है और इसकी राजधानी कहाँ है-- स्थापना- 21 जनवरी 1972; राजधानी- अगरतला
आंध्र प्रदेश राज्य के लिए प्रस्तावित की गयी तीन राजधानियाँ कौन सी हैं-- विशाखापत्तनम (कार्यकारी), अमरावती (विधान) और कुरनूल (न्यायिक)
24 जनवरी को "जागरूक बालिका - समर्थ मध्य प्रदेश” विषय के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस किस राज्य में मनाया जाएगा-- मध्य प्रदेश
पंगसाउ पास अंतरराष्ट्रीय उत्सव हाल ही में किस राज्य में शूरी हुआ है-- अरुणाचल प्रदेश
झारखंड सरकार के "चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019" के विजेता कौन हैं-- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
PRAGATI परियोजना का पूरा नाम है-- Pro-Active Governance and Timely Implementation
FPO (व्यापार में) का पूरा नाम क्या है-- Follow-on Public Offering
नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) की स्थापना किस वर्ष हुई-- वर्ष 1972

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !