26 January 2020 Current Affairs (Hindi) in One linear






data:post.title



26 January 2020 Current Affairs

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है - 25 जनवरी
10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2020) के लिए विषय क्या था - 'मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता'
भारत का पहला टेलिकॉम ऑपरेटर कौन है जो अपने ऐप पर UPI भुगतान की सुविधा प्रदान करता है – रिलायंस जियो
भारतीय रिजर्व बैंक ने किस वित्तीय सेवा के अधिकृतता प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया है - वोडाफोन एम-पेसा
किस संस्थान ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक और एयरटेल अफ्रीका कंपनी के साथ मिलकर भारत और अफ्रीका में रीयल-टाइम भुगतान(Payment) सेवा शुरू की है - वेस्टर्न यूनियन
कौन सी विदेशी प्रदेश और विश्व व्यापार संगठन के 16 सदस्यों ने वैश्विक व्यापार मंडल में एक बहु-पक्षीय अंतरिम अपील व्यवस्था विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - यूरोपीय संघ
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वार्षिक ‘भारत परिषद’ के 17 वें संस्करण की मेजबानी 15 और 16 फरवरी को किया गया उसका विषय क्या रहा - "20/20 फोरसाइट"
कौन सा अफ्रीकी राष्ट्र रसोई गैस की भारत की उज्ज्वला योजना को अपनाने वाला है - घाना
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की ‘वर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक ट्रेंड्स 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, 2020 में वैश्विक बेरोजगारी में कितनी वृद्धि होगी - 2.5 दसलाख (वर्तमान में, 188 दसलाख लोग बेरोजगार हैं)
किस मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं - ग्रामीण विकास मंत्रालय
मतदाता दिवस पर विमोचन की गई दो पुस्तकें कौन सी है - "बिलिफ़ इन द बैलोट-II" और "द सेंटेनरियन वोटर्स: सेंटीनल्स ऑफ अवर डेमोक्रसी"
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘महात्मा गांधी के 150 वर्ष का जश्न’ किन विषय के तहत, वार्षिक ‘भारत पर्व 2020’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है - दिल्ली
जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने 6 वीं अनुसूची क्षेत्र का दर्जा किस प्रदेश को घोषित करने का प्रस्ताव रखा गया है - लद्दाख
सरकार जानवरों के लिए किस स्थान पर एक युद्ध स्मारक स्थापित करेगा - मेरठ, उत्तर प्रदेश
आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) का अखिल भारतीय सदस्य सम्मेलन 24-25 जनवरी को किस शहर में आयोजित किया गया - नई दिल्ली
जीवन रक्षा पदक पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं की संख्या कितनी है – 54
जनवरी 2022 में ‘नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले’ का ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ कौन सा देश है - फ्रांस
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय मंडल में सरकार का नामित निदेशक कौन है - देबाशीष पांडा
"द जर्नी टू द फॉरबिडन सिटी" पुस्तक के लेखक कौन है - दीपा अग्रवाल
जयपुर साहित्य उत्सव 2020 में ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर’ पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन है - स्नेहा पामनेजा (ग्राफिक डिजाइनर)
ग्रीस की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है - कैटरीना सकेलारोंपौलौ
भारत सरकार और विश्व बैंक ने राज्य में कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन परियोजनाओं में समर्थन के लिए किस राज्य के लिए 210 दसलाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है - महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश का पहला एयर कार्गो टर्मिनल कौन थे - राजा भोज विमानपत्तन, भोपाल
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना कब हुआ था – 25 जनवरी 1950
हिमाचल प्रदेश का स्थापना कब किया गया तथा राजधानी कहा है - स्थापना–25 जनवरी 1971 , राजधानी–शिमला
विश्व व्यापार संगठन (WTO) का स्थापना कब हुआ और इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1995; मुख्यालय–जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
विश्व तीरंदाजी महासंघ की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना: 4 सितम्बर वर्ष 1931, मुख्यालय–लुसाने, स्विट्जरलैंड
दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान (DAY-NRLM) की स्थापना कब किया गया था - जून 2011
ग्रीस की राजधानी कहा है तथा इसकी मुद्रा क्या है - राजधानी–अथेंस; मुद्रा–यूरो
Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs
Some Related Post Link 25 January 2020 Current Affairs
24 January 2020 Current Affairs
23 January 2020 Current Affairs
22 January 2020 Current Affairs
21 January 2020 Current Affairs


Note:Current Affairs के प्रतिदिन के Videos देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Play Video

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !