24 January 2020 Current Affairs {Hindi} In One Liners






data:post.title



24 January 2020 Current Affairs

किस देश ने ‘गज़नवी’ नाम का परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाले बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का सफल प्रक्षेपण किया है-- पाकिस्तान
एक अध्ययन में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय तक सूखा और अन्य जलवायु परिवर्तन के कारण किस प्राणी के विलुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है-- प्लैटिपस
किस यूरोपीय देश ने राष्ट्रीय जलवायु आपातकाल घोषित किया है-- स्पेन
विश्व का पहला रेल-सह-सड़क पुल कौन सा है, जो चीन में निर्माण किया जा रहा है-- शंघाई-नान्चॉन्ग यांग्त्ज़ी रिवर ब्रिज (11,072 मीटर लंबा पूल)
2020 में, ग्रुप ऑफ 77 (G77) के नए अध्यक्ष कौन बना है-- गुयाना (राजदूत रूडोल्फ टेन-पॉव के तहत)
22 जनवरी को कौन सा एशियाई देश “वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) रिस्किलिंग रिवोल्युशन” में शामिल हुआ-- भारत संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (UNWFP) के अनुसार, किस राष्ट्र में एक नए मानवीय आपूर्ति क्षेत्र का उद्घाटन किया गया है, जो 60,000 से अधिक लोगों के लिए आवश्यक आपूर्ति करने में सक्षम होगा-- नेपाल
किस संगठन ने नए इंटरनेट सुरक्षा सिद्धांतों की घोषणा की जो ISP को व्यापक साइबर हमले से उपभोक्ताओं की रक्षा करने और ज्ञात खतरों की पहचान करने और प्रतिक्रिया देने के लिए साथियों के साथ सामूहिक रूप से कार्य करने के लिए कहते हैं-- विश्व आर्थिक मंच
14 से 16 फरवरी तक होने वाले “मुनिच सुरक्षा सम्मेलन 2020” (बवेरिया) में कौन सा देश पहली बार सभा के 56 साल के इतिहास में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा-- उत्तर कोरिया
किस देश ने दुनिया के सबसे छोटे सोने के सिक्के का निर्माण किया है-- स्विटज़रलैंड (आकार: 2.96 मिलीमीटर; वजन: 0.063 ग्राम; मूल्य: 1/4 स्विस फ्रैंक)
किस परियोजना ने ‘एक्सेसिबल डेस्टिनेशन अवार्ड्स 2019’ में "उभरता हुआ वैश्विक गंतव्य" के रूप में दक्षिण भारतीय राज्य का एक विशेष उल्लेख करते हुए संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) के साथ वैश्विक मान्यता प्राप्त की है-- केरल पर्यटन का बैरियर-फ्री टूरिज़्म प्रोजेक्ट
24-25 जनवरी 2020 को 'स्मार्ट शहरों का तीसरा सर्वोच्च सम्मेलन' कहाँ आयोजित किया जा रहा है-- विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के विजेताओं की संख्या कितनी है-- 49 बच्चे
23 जनवरी को अध्यक्ष एन.के. सिंह के नेतृत्व में पंद्रहवें वित्त आयोग ने कहाँ व्यापार और उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है-- गोवा
24 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले ‘फोरम ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज़ ऑफ़ साउथ एशिया’ (FEMBoSA) की 10 वीं वार्षिक बैठक की मेजबान कौन करेगा-- भारतीय चुनाव आयोग, नई दिल्ली
2020 के लिए “दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों का मंच” (FEMBoSA) का अध्यक्ष कौन सा देश है-- भारत
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करने के लिए हर साल 23 जनवरी को भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला नया वार्षिक पुरस्कार कौन सा है-- सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार (संस्थान के लिए: रु 51 लाख की नकद राशि: व्यक्ति के लिए: 5 लाख रुपये)
वर्ष 2020 के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र, उत्तराखंड (संस्थान श्रेणी); कुमार मुन्नन सिंह (व्यक्तिगत श्रेणी) संपन्न हुएँ ‘प्राकृतिक गैस क्षेत्र में उभरते अवसर’ विषय पर के राष्ट्रीय परिषद का आयोजन स्थल कहाँ है-- नई दिल्ली
किस शहर में ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भारतीय रेलवे का अपनी तरह का पहला और देश में चौथा अपशिष्ट-से-ऊर्जा संयंत्र सफलतापूर्वक चालू किया-- भुवनेश्वर
हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) ने 'कम्युनिकेशन रिसौर्स यूनिट’ (CRU) की स्थापना के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ हाथ मिलाया है-- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF)
सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (SBCC) प्रदान करने के लिए, UNICEF की 'कम्युनिकेशन रिसौर्स यूनिट’ (CRU) परियोजना वर्तमान में किन राज्यों में चल रही है-- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक
आर्कटिक की यात्रा के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं-- गीथु मोहनदास
जयपुर साहित्य महोत्सव 2020 में कविता के लिए ‘महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार’ के विजेता कवि कौन हैं-- अरविंद कृष्ण मेहरोत्रा
NTPC लिमिटेड (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के नवनियुक्त सरकारी नामित निदेशक कौन हैं-- आशीष उपाध्याय
पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए केरल मीडिया अकादमी के राष्ट्रीय माध्यम पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- एन. राम (पत्रकार और द हिंदू ग्रुप के अध्यक्ष)
महिला क्रिकेट एकदिवसीय विश्व चषक 2021 (6 फरवरी से 7 मार्च) की मेजबानी कौन सा देश करेगा-- न्यूजीलैंड
पश्चिम बंगाल ने किस जिले में प्याज के लिए 50,000 टन की क्षमता के साथ आर्द्रता नियंत्रित शीत भंडारण सुविधा स्थापित करने की योजना तैयार की-- मुर्शिदाबाद जिला
सुभाष चंद्र बोस का जन कब हुआ और इनकी मृतु तिथि क्या है-- जन्म- 23 जनवरी 1897 - मृत्यु- 18 अगस्त 1945
भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे-- सुकुमार सेन
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) का ट्रेडमार्क क्या है-- ‘चरखे’ का प्रतीक
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की स्थापना किस वर्ष हुई-- अप्रैल 1957 दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों का मंच (FEMBoSA) किस वर्ष स्थापित किया गया-- वर्ष 2012 (01 मई)
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन की स्थापना कब की गयी वर्ष 1963

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs
Some Related Post Link 23 January 2020 Current Affairs
22 January 2020 Current Affairs
21 January 2020 Current Affairs
20 January 2020 Current Affairs
19 January 2020 Current Affairs


Note:Current Affairs के प्रतिदिन के Videos देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Play Video

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !