06 January 2020 Current Affairs In One Liners






data:post.title



06 January 2020 Current Affairs

03 जनवरी को ‘CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया’ ने संयुक्त रूप से फास्टटैग की बिक्री के लिए किस भुगतान बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-- पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL)
SEBI के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, किसी जारीकर्ता के पास कितने महीने से ज्यादा वक्त से नॉन-कोऑपरेटिंव के दर्जे के साथ सब बकाया रेटिंग हैं तो क्रेडिट रेटिंग संस्थान कंपनी या इंस्ट्रूमेंट्स को दी गई रेटिंग को इशूअर नॉट कोऑपरेटिंग (INC) के दर्जे के साथ नॉन-इन्वेस्टमेंट ग्रेड तक कम कर सकती हैं-- 6 महीने (01 जुलाई 2020 से लागू)
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) का मख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना किस वर्ष की गयी-- मख्यालय- मुम्बई; स्थापना- 12 अप्रैल वर्ष 1992
कोंकणी भाषा में बच्चों की किस चलचित्र (फिल्म) ने सिंगापुर वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में ‘उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार’ और निर्देशक रमेश कामथ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ का पुरस्कार जीता-- "अप्सरा धारा"
22 जनवरी को 68 वाँ डोवर लेन संगीत सम्मेलन कहाँ शुरू होगा-- कोलकाता
07 से 10 जनवरी के दरमियान आयोजित किए गए ‘समुद्री पर्यावरण की चुनौतियों एवं अवसर’ पर तीसरी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का स्थान कहाँ है-- कोच्चि, केरल
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वर्ष 2019 के लिए ‘यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (TTCI)’ में भारत का स्थान कौन सा है-- 34 वाँ
05 जनवरी को शुरू हुए ‘महिला विज्ञान परिषद’ का स्थान कहाँ है-- बेंगलुरु
"द कूकूज नेस्ट" उपन्यास के लेखक कौन हैं-- ए सेतुमाधवन (मलयालम लेखक)
04 जनवरी को करूर वैश्य बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी संचालक ने इस्तीफा दे दिया, इस अभिव्यक्ति का नाम क्या है-- पी आर शेषाद्री
68 वें डोनर लेन संगीत सम्मेलन में 'संगीत सम्मान' पुरस्कार से किस सरोद वादक को सम्मानित किया जाएगा-- उस्ताद आशिस खान
भारत की पहली लोकसभा (1952 में गठित) के सदस्य और तत्कालीन डुमरांव राज के अंतिम महाराजा, जिनका बिहार में 05 जनवरी को निधन हो गया-- कमल बहादुर सिंह
भोपाल में 63 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता कौन हैं-- सौरभ चौधरी
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (COA) के संविधान में संशोधन करने और अपने कार्यकारी समिति के कार्यकाल को चार से बढ़ाकर कितने साल तक करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है-- पांच
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की स्थापना किस वर्ष की गयी-- वर्ष 1927
दोहा में ‘क्लब वर्ल्ड कप 2020’ फूटबाल प्रतियोगिता का विजेता संघ कौन है-- लिवरपूल
किस राज्य पुलिस द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 06 जनवरी को तीसरी ‘सुकन्या’ परियोजना की शुरुआत किया जाएगा-- कोलकाता पुलिस
जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के नए पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) कौन बने हैं-- टी नामग्याल (आलोक कुमार की जगह)
मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के वार्षिक विवेकाधीन कोष को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया-- एक करोड़ रुपये
राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 10 लाख रुपये तक के चिकित्सा उपचार का लाभ उठाने के लिए, किस राज्य के मंत्रिमंडल समिति ने मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दी-- मध्य प्रदेश
किस राज्य सरकार द्वारा पुलिस की कानून एवं व्यवस्था विभाग तथा जांच विभाग को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करने के फैसले को लागू कर रही है-- बिहार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था मंत्री कौन हैं-- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री कौन बने हैं--अजीत पवार
महाराष्ट्र के गृह मंत्री कौन हैं-- अनिल देशमुख
भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है-- ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिला
महादयी वन्यजीव अभयारण्य कहाँ है-- गोवा

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !