03 January 2020 Current Affairs In One Liners


03 January 2020 Current Affairs


दृष्टिहीन व्यक्ति द्वारा मुद्रा बैंकनोटों की पहचान करने के लिए RBI का नया मोबाइल ऐप कौन सा है-- 'MANI' (मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफ़ायर)
भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के दौरान कितना प्रतिशत से बढ़कर 26 अरब अमरीकी डालर हो गया-- 15 प्रतिशत
वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) का सबसे बड़ा स्रोत कहन से है-- सिंगापुर (8 अरब अमरीकी डालर का निवेश)
तुमकुर (कर्नाटक) में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि मंत्रालय के कृषि कर्मण पुरस्कार कितने लोगों को वितरित किए-- 21
प्रधानमंत्री ने किस स्थान पर श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के स्मारक संग्रहालय का शिलान्यास किया-- तुमकुरु, कर्नाटक
भारत की ‘स्वर्ण जयंती फैलोशिप’ कितने वैज्ञानिकों को प्रदान की गई-- 14
प्रधानमंत्री द्वारा कितने DRDO युवा वैज्ञानिकों प्रयोगशालाओं को 02 जनवरी को राष्ट्र को समर्पित किया-- पांच
लुप्त हो रहे हरगिला पक्षियों के संवर्धन के लिए कार्य करने वाला पहला राज्य चिड़ियाघर कौन सा है-- असम राज्य चिड़ियाघर, वनस्पतिक उद्यान एवं अरण्यक
शिकायतों और पूछताछ के लिए भारतीय रेलवे का नई मोबाइल मदत संख्या क्या है-- 139
राजनीतिक दलों को पंजीकरण के लिए किए गए आवेदनों की स्थिति जानने के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन प्रणाली का नाम क्या है-- पार्टीज रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम (PPRTMS)

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना कब हुई-- 25 जनवरी वर्ष 1950

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में स्थापित राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय (NFSC) के नए परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया-- नागपुर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) तमिलनाडु में किस जिले में दूसरा प्रक्षेपण पोर्ट स्थापित करने वाला है-- थूथुकोडी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई-- मुख्यालय- बेंगलुरु; स्थापना- 15 अगस्त वर्ष 1969

02 जनवरी को किस राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के वरिष्ठ नेता का निधन हो गया-- डी पी त्रिपाठी
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) के नए कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया-- जी बबिता रायडू

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) का मख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना किस वर्ष की गई-- मख्यालय- मुम्बई; स्थापना- 12 अप्रैल वर्ष 1992

भारतीय आइस हॉकी संघ (IHAI) के 5 वें नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप 2020 का आयोजन स्थल कहाँ है-- लेह, लद्दाख

भारतीय आइस हॉकी संघ (IHAI) किस दिन अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ (IIHF) का सदस्य बना-- 27 अप्रैल 1989

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !