04 January 2020 Current Affairs In One Liners


04 January 2020 Current Affairs


संयुक्त अरब अमीरात के प्रधान मंत्री ने 24 मार्च से 26 मार्च तक दुबई में आयोजित वार्षिक निवेश बैठक में किस भारतीय महासंघ को आमंत्रित किया है-- भारतीय सूक्ष्म एवं लघु और मध्यम उद्यम महासंघ (FISME)

भारतीय सूक्ष्म एवं लघु और मध्यम उद्यम महासंघ (FISME) का मुख्यालय कहाँ है और स्थापना कब हुई-- मुख्यालय- नई दिल्ली; स्थापना- वर्ष 1995

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा घोषित वर्ष 2020 कैसा वर्ष है-- उपचारिका और प्रसाविका का वर्ष
WHO किस काल के दरमियान आयोजित किए जा रहे ‘नर्सिंग नाउ कैम्पेन’ में सहयोगी भागीदार है-- वर्ष 2018 से वर्ष 2020 तक
तुमकुरु गाँव में प्रधान मंत्री किसान सम्मान कोष (पीएम-किसान) योजना के तहत जारी की गई राशि कितनी है-- 12,000 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान कोष (पीएम-किसान) योजना किस तारीख से प्रभावी है-- 01 दिसम्बर 2018

ग्रीस, साइप्रस और किस मध्य-पूर्व देश ने पूर्वी भूमध्यसागरीय से यूरोप तक गैस के वहन के लिए 2,000 किलोमीटर की ईस्टमेड पाइपलाइन परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए-- इजरायल
पहला देश जिसने समुद्री जीवन को हानी पहुंचाने वाले जहरीले सनस्क्रीन उत्पादो पर प्रतिबंध लगाया है-- पलाऊ (प्रशांत क्षेत्र का एक राष्ट्र)
04 से 12 जनवरी तक “गांधी: द राइटर्स राइटर” विषय के तहत ‘नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला’ शुरू रहेगा यह किस संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया है-- नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT)

नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) का स्थान कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई--स्थान- नई दिल्ली; स्थापना- 01 अगस्त वर्ष 1957

दुनिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा (50 फीट लंबी कांस्य प्रतिमा) कहाँ है-- अहमदाबाद, गुजरात
लगातार चौथे वर्ष किस कंपनी ने सर्वश्रेष्ठ वेयरहाउस स्वचालन समाधान प्रदाता के लिए CII का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार अर्जित किया-- आर्मस्ट्रांग
किस तेल कंपनी ने उन जहाजों के लिए ईंधन की डिलीवरी शुरू की है जो अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) के कम सल्फर मानदंडो का अनुपालन करते हैं-- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प. लिमिटेड (HPCL)

अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की स्थापना कब हुई तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 17 मार्च वर्ष 1948; मुख्यालय- लंदन, ब्रिटेन

किस डिजिटल भुगतान कंपनी ने कर्मचारियों के लिए एक नया ‘गोद लेने में सहायता कार्यक्रम’ का अनावरण किया-- पेपल
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के पहले अध्यक्ष कौन बने हैं-- सुरेश चंद्र शर्मा

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब की गयी-- मुख्यालय- नई दिल्ली; स्थापना- 29 दिसम्बर वर्ष 2017

दुबई में एक 13 वर्षीय भारतीय लड़की ने एक संगीत कार्यक्रम के दरमियान अधिकांश भाषाओं में गायन के लिए और एक बच्चे द्वारा सबसे लंबे समय तक प्रत्यक्ष गायन के लिए ‘100 ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिगी अवार्ड’ जीता है, उस भारतीय लड़की का नाम क्या है-- सुचेता सतीश (120 भाषाओं में गा सकती है)
"डेथ: एन इनसाइड स्टोरी" पुस्तक के लेखक कौन हैं-- सद्गुरु जग्गी वासुदेव
किस भारतीय लड़के ने ‘थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड 2019’ (TIMO) में प्रथम स्थान प्राप्त किया-- श्लोक बैनर्जी
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 100 विकेट लेने वाला सबसे युवा गेंदबाज (आयु: 18 वर्ष और 271 दिन) कौन हैं-- मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)
किस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 को ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का वर्ष’ के रूप में मनाने के लिए घोषणा किया है-- तेलंगाना
मणिपुरी मितेई समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला ‘लाई हराओबा' नामक एक अनुष्ठानिक उत्सव कहाँ आयोजित किया गया-- अगरतला, त्रिपुरा
किस राज्य सरकार ने साइबर सुरक्षा के बारे में राज्य के सभी जिलों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए ‘साइबर सेफ वुमेन’ पहल की शुरुवात की-- महाराष्ट्र
किस राज्य के रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (K-RERA) का 01 जनवरी 2020 को उद्घाटन किया गया-- केरल

समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती किस दिन है-- 03 जनवरी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !